लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

मुंबई-पुणे राजमार्ग पर बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत, 29 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम पांच नाबालिगों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम पांच नाबालिगों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक संगीत मंडली को लेकर पुणे से मुंबई जा रही निजी बस राजमार्ग पर शिंग्रोबा मंदिर के पास तड़के सवा चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा खोपोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों में छह साल के एक बच्चे और 15 साल की एक किशोरी समेत कम से कम पांच नाबालिग शामिल हैं, जबकि घायलों में से भी कम से कम छह नाबालिग हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत होना बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए हादसे से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करा रही है।’’
पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
शिंदे ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने नवी मुंबई स्थित महात्मा गांधी मिशन (एमजीएम) अस्पताल का दौरा किया। अधिकतर घायलों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद वह दुर्घटना स्थल गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया और शिंदे एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में बात की।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुआ सड़क हादसा दुःखद है। इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी से बात हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बस में मुंबई स्थित गोरेगांव के ‘बाजी प्रभु वादक ग्रुप’ के 42 सदस्य सवार थे। वे पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गोरेगांव लौट रहे थे। बस शुक्रवार को देर रात करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना हुई थी।’’
अधिकारी ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। मृतकों में बस चालक भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस का एक दल, एक ट्रेकिंग समूह के सदस्य और आईआरबी कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा बचाव अभियान शुरू किया।
अधिकारियों के अनुसार, घायलों को तीन अलग-अलग अस्पतालों-नवी मुंबई स्थित एमजीएम अस्पताल, खोपोली स्थित एक सरकारी अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घार्गे ने बताया कि हादसे में हताहत हुए लोग मुंबई के सायन एवं गोरेगांव इलाके और पड़ोसी पालघर जिले के विरार के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक, हताहतों में से अधिकतर की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच है।
खोपोली शहर मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात करके स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को घायलों के लिए समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
हादसे में अपनी 18 वर्षीय बेटी जुई को खोने वाले दीपक सावंत ने कहा कि जब जुई कार्यक्रम के लिए सकुशल पुणे पहुंची, तो उससे बात हुई थी।
सावंत ने कहा, ‘‘पुणे जाते समय जुई ने मुझसे कहा कि जब वह शहर पहुंचेगी तो मुझे फोन करेगी, जो उसने किया। वह मेरी बेटी के साथ आखिरी बातचीत थी।’’ उन्होंने बताया कि जुई 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
मृतकों में दो भाई -सतीश और स्वप्निल धूमल- भी शामिल थे।
दोनों भाइयों के पड़ोसी एवं मित्र गणेश भोले ने कहा, ‘‘हम कॉलेज के छात्र हैं और मंडली से जुड़े थे। जब मुझे हादसे की जानकारी मिली, तब मैं सो रहा था। हम तुरंत खोपोली पहुंचे और स्वप्निल के शव की पहचान की।’’
पुलिस की एक विज्ञप्ति में मृतकों की पहचान जुई दीपक सावंत (18), यश सुभाष यादव (17), वीर कमलेश मंडावकर (आठ), वैभवी साबले (20), स्वप्निल श्रीधर धूमल (17), सतीश श्रीधर धूमल (19), मनीष राठौड़ (29), कृतिक लोहित (16), राहुल गोथन (17), हर्षदा परदेशी (19), अभय साबले (19), अनिकेत जगताप (25) और बस चालक महेश पुजारी (35) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।