BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद अब बंगाल में भी हटाई गईं कोरोना पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू भी खत्म

भारत में कोविड पाबंदियों में ढ़ील देना शुरू कर दिया हैं। जिसक चलते दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार ने भी कोविड प्रतिबंधो को हटा दिया हैं। राज्य में मास्क नहीं पहनने पर कोई भी जुर्माना नहीं लगेंगा। हालांकि, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिबंध में डील दे दी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच भी वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र सरकार ने भी गुरुवार को कोविड प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। दो साल से ज्यादा समय के बाद महामारी से संबंधित पाबंदियों को हटाया जा रहा है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएम की बैठक हुई
गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएम की बैठक हुई जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। ये बैठक दिल्ली में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण के रिव्यू के लिए बुलाई गई थी। मीटिंग में फैसला फैसला लिया गया कि अब मास्क नहीं पहनने पर कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान था। इससे पहले 2000 के जुर्माने का प्रावधान था, पिछली डीडीएमए मीटिंग में इसे कम किया गया था।
कोविड-19 के 123 नए केस दर्ज किए गए,
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 123 नए केस दर्ज किए गए, जबकि एक मरीज की जान भी चली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना की 0.50 प्रतिशत की सकारात्मकता दर है। 123 ताजा मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,64,857 हो गई और वहीं, मरने वालों की संख्या 26,151 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आक़ड़े
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 28 और मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई। इन मौतों में 21 मौतें अकेले केरल में हुई।मंत्रालय कोरोना से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत, दैनिक कोविड पाजिटिविटी दर 0.20 प्रतिशत और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,07,987 नमूनों की जांच के साथ, अब तक कुल 78.91 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। वहीं, देश भर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार शाम तक लोगों को 184.02 कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
 संक्रमण से अभी तक 11,880 लोगों की मौत हुई
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,769 हो गयी है।एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से अभी तक 11,880 लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है।इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 1,63,590 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,407 है।