BREAKING NEWS

राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर◾देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते राहुल, अहंकार और घमंड में डूबे हुए हैं: शेखावत◾धीरेन्द्र शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जताई आपत्ति, कहा- 'इस युग मे जन्म लेने का अफसोस'◾अतीक अहमद पर बोलें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री- कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार का काम◾उत्तर कोरिया ने जापान के सागर में दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का किया प्रक्षेपण◾संसद में संयुक्त रणनीति के लिए विपक्ष की बैठक में शामिल हो सकती है तृणमूल◾Rahul gandhi :राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विपक्ष का संसद के अंदर ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट ◾UP में अतीक अहमद की एंट्री के बाद ब्रजेश पाठक का पहला रिएक्शन, कहा- 'हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं'◾राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, दी चेतावनी, कहा- 'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' ◾राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक ◾Weather : दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश की आशंका, जानिए कब हो सकती है बारिश ◾Atiq ahmad : क्या सभी को अतीक के एनकाउंटर का डर ? वकील चला रहे कार, बहन भी काफिले में शामिल ◾Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में 1अप्रैल को दिल्ली पुलिस दाखिल कर सकती है चार्जशीट◾

पत्नी की हत्या करने के बाद बच्चों से बोला पति, 'सभी से कहना मां करंट से मर गई'

झारखंड की राजधानी रांची में हत्या के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र की एक हाउसिंग कॉलोनी निवासी माधवानंद झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माधवानंद झा पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। आरोप है कि माधवानंद झा ने पत्नी की हत्या को आत्महत्या में दर्शाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। साथ ही अपने बच्चों से कहा कि कोई पूछे तो बता देना कि करंट लगने से मम्मी की मौत हुई है। 

अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज

दरअसल, मृतक महिला निशा झा के भाई मनीष चंद्र झा ने हत्या को लेकर अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मृतका के बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि मम्मी की हत्या कर पापा ने फंदे से लटका दिया था। हमें धमकी देते हुए कहा था कि कोई भी पूछे तो यह कहना कि मम्मी की करंट लगने से मौत हुई है।

आए दिन मारपीट करता था पति

बता दें कि मृतका निशा झा की शादी 2007 में अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी निवासी माधवानंद झा से हुई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी पति माधवानंद, निशा से मारपीट करता था, क्योंकि वह नशे का आदी हो गया था। इसी बीच 13 जनवरी को दोपहर दो बजे निशा झा के भाई मनीष चंद्र को अपने चाचा से जानकारी मिली कि उसकी बहन की मौत हो गई है।

मृतका के भाई ने पूछा तो बताया- आत्महत्या की

जब वे अपनी बहन के घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बहन निशा फंदे से लटक रही है। वहीं पूछने पर बहनोई माधवानंद झा ने बताया कि निशा ने आत्महत्या कर ली है। शक होने के बाद मनीष ने अपने बड़े भांजे आशुतोष से पूछ तो उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वे उठे तो पिता ने दोनों भाइयों को ऊपर के कमरे में जाकर पढ़ने के लिए कहा। इसी बीच मम्मी के चिल्लाने की आवाज आने लगी।