इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। जहाँ हाल ही में 43 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें मारपीट और फ़ायरिंग करने के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के ख़िलाफ़ जानलेवा हमला किया गया था। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई।
तीन नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज के कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में तीन नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नरबताया कि वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।यहां सुरक्षा गार्ड द्वारा पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक के साथ हुए विवाद के बाद छात्र भड़के थे. आरोप है कि कुछ सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग भी की थी। जिसके बाद आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से छात्रों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया जा सकता है।
BJP सांसद ने जताई थी नाराज़गी :
इस पर BJP सांसद द्वारा नाराज़गी जतायी गई थी। जहाँ लाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने घटना पर दुख जताया था। इसपर बयान जारी कर कहा, "इस घटना से यूनिवर्सिटी की छवि पर बुरा असर पड़ेगा । पिछले 4 माह से छात्रों का आंदोलन चल रहा है । लेकिन युनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से बातचीत तक नहीं की. अगर छात्रों से बातचीत की गई होती और उन्हें भरोसे में लिया जाता तो यह घटना नहीं होती। सिक्योरिटी गार्ड्स की ओर से फायरिंग करना बहुत ही गलत था। "
छात्रों से की गई अपील बीजेपी सांसद द्वारा अपील :
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था, "छात्रों की समस्याओं का समाधान वार्ता के माध्यम से ही किया जाना चाहिए. छात्रों का कर्तव्य है की वे विश्वविद्यालय की संपत्ति की रक्षा करें न कि उसको नष्ट करें. अपनी मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से मनवाने का प्रयास ही सही होता है।सभी छात्रों से अपील की है कि शांति का माहौल बनाएं रखें।" रीता बहुगुणा जोशी इससे पहले यूनिवर्सिटी की फीस में 4 गुना बढ़ोतरी पर भी नाराजगी जता चुकी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कार्यवाही कर रही है वहीँ पुलिस का कहना है और भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।