BREAKING NEWS

आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾पश्चिम बंगाल टीचर घोटाला: CBI की जांच टीम के प्रमुख अधिकारी ने की रिटायरमेंट की मांग◾

आर्टिकल 370...अयोध्या में राम मंदिर, PM मोदी ने पूरी की बालासाहेब की इच्छाएं : CM शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ये बताया कि पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे की कुछ इच्छाओं को पूरा किया है। शिंदे ने अपने बयान में कहा, ' बालासाहेब जब जीवित थे तो उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें एक बार देश का पीएम बनाया गया तो वो कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएंगे। इसके साथ ही वो अयोध्या में राम मंदिर भी बनवाएंगे। 

पीएम मोदी ने बालासाहेब की इच्छाओं को किया पूरा 

वही, शिंदे ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये दोनों काम हो रहे है। अगर आज बालासाहेब जीवित होते तो काफी प्रसन्न होते। बता दें, जून माह में शिंदे ने 50 विधायकों के साथ बगावत की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। जिसके बाद में शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 

शिंदे ने ठाकरे पर बोला हमला 

इसी के साथ शिंदे उद्धव ठाकरे पर हमला बोलने का एक मौका नहीं छोड़ते है। एक बार फिर उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि साल 2019 से उनके और उद्धव ठाकरे के बीच मनमुटाव शुरू हुआ था। उनका कहना है कि उन्होंने कोई गद्दारी नहीं की है, बल्कि बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों और आदर्शों को उन्होंने बढ़ाने का काम किया है, जबकि ठाकरे सब भूल गए थे। 

हमने शिवसेना को किया मजबूत : शिंदे 

एक रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में कहा, ' हम लोग ही असली  शिवसैनिक हैं। हमारे लोगों और हमने दिवगंत बालासाहब के विचारों को आगे बढ़ाया है। ये बात अलग है कि मेरे नाम के साथ साथ ठाकरे न लगा हो लेकिन, हम ही हैं जो बालासाहब की असली विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। शिवसेना का बीजेपी के साथ हमेशा से साथ रहा है। हम लोग कोई गद्दार नहीं है।'

बीजेपी और शिवसेना को मिला जनता का समर्थन 

वही, उन्होंने आगे कहा कि जनता द्वारा साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को वोट दिया गया था लेकिन, फिर हमारी पार्टी की ओर से कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया गया, जो अनैतिक था। इस वजह से मेरे और ठाकरे के बीच मनमुटाव शुरू हो गया था। उद्धव ठाकरे को आत्ममंथन की जरूरत है। हमारा विजन बिलकुल साफ है। हमें पता है कि क्या करना है।