गुवाहाटी : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आसू कार्यकर्ताओं ने असम के मंत्री जोगेन मोहन को शिवसागर जिले में रविवार को काले झंडे दिखाए। इससे एक दिन पहले ही जगन मोहन ने मंत्री पद की शपथ ली थी। यह घटना उस वक्त हुई जब मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र - माहमारा जा रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। नये मंत्री को काले झंडे दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों ने “जोगेन मोहन वापस जाओ’’, “हमें सीएए स्वीकार नहीं” और “भाजपा वापस जाओ” जैसे नारे लगाए। जोगेन मोहन ने शनिवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली थी जिन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी (कैबिनेट मंत्री की सहायता के लिए) विभाग दिए गए।
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के कई सदस्यों ने शिवसागर जिले के गौरीसागर इलाके से गुजर रहे मोहन के काफिले को काले झंडे दिखाए। ‘भोगली बिहू’ के दिन 15 जनवरी को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को आसू कार्यकर्ताओं ने डिब्रूगढ़ जिले में काले झंडे दिखाए थे, जब वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिहू मनाने के लिए अपने गृह नगर छबुआ जा रहे थे।