Bengal Bus Fire: खड़गपुर के पास बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग का गोला बनी

Bengal Bus Fire: खड़गपुर के पास बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग का गोला बनी
Published on

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से ओडिशा जा रही एक लग्जरी बस में शुक्रवार देर रात खड़गपुर के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग के गोले में बदल गई। यात्रियों ने किसी तरह से खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस घटना में एक यात्री की मौत और 30 अन्य के घायल होने की खबर है। घटना शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर के मादपुर के पास घटी। बस कोलकाता से ओडिशा के पारादीप शहर जा रही थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस रंजन भुनिया घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। कोलकाता से ओडिशा जा रही बस में आग लगने से एक यात्री की जलकर मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस में आग लगने की खबर पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले यात्रियों ने बस से छलांग लगाकर जान बचाई।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com