कई घोटालों में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे सीएम भूपेश बघेल पर रमन सिंह हमलावर हो गए हैं। रमन सिंह ने ट्वीट कर कोयले की ₹25 प्रति टन का साक्ष्य भी दिया हैं।रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा - ये लो भूपेश ₹25 प्रति टन का साक्ष्य,और आगे की कार्रवाई के प्रति बघेल को सतर्क भी किया। रमन सिंह ने ट्वीट में भुपेश बघेल से मांगी मांगने की बात कही। रमन ने आगे लिखा - कि सारे नाम आयेंगे और सारे भष्ट्राचार भी उजागर होंगे। सच तो सबके सामने आंएगा ही।
रमन सिंह भष्ट्राचार को लेकर लगातार भूपेश बघेल को घेर रहे हैं। रमन सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सबसे बढ़िया कहलाने वाले ने राज्य में भष्ट्राचार के नए आयाम तय किए हैं। रमन ने आगे कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी राज्य के 40 अधिकारियों के यहा ईडी का छापे पड़ेगे। अपने बयान को लेकर रमन सिंह ने कहा कि वह शुरूआत से कहते आ रहे हैं कि राज्य का सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम हैं। वह इस बात को पहले से बोलते आ रहे हैं। उन्होनें आगे कहा कि राज्य में अवैध वसूली की जा रही हैं। कोयले के ऊपर 25 रूपये टन की वसूली वर्षों से की जा रही हैं। राज्य में अवैध धंधे खुलेआम हो रहा हैं। कोरबा में सब जानते हैं कि नुक्कड दुकानों से पैसा इकठ्ठा करके किसके पास जाता हैं।
आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं पूर्व सीएम - बघेल
सोनिया गांधी के एटीएम कहने पर सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह से मांगने के लिए कहा था , कहा था अगर वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा केंद्र सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल गलत करने का आरोप लगाया। रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि अगर आप में हिम्मत हैं जवाब देकर दिखाए-नान घोटाला, पनामा पेपर, चिटफंड घोटाला, प्रियदर्शनी बैंक इन घोटाले में ईडी कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं।
रमन सिंह भष्ट्राचार को लेकर लगातार भूपेश बघेल को घेर रहे हैं। रमन सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सबसे बढ़िया कहलाने वाले ने राज्य में भष्ट्राचार के नए आयाम तय किए हैं। रमन ने आगे कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी राज्य के 40 अधिकारियों के यहा ईडी का छापे पड़ेगे। अपने बयान को लेकर रमन सिंह ने कहा कि वह शुरूआत से कहते आ रहे हैं कि राज्य का सीएम भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम हैं। वह इस बात को पहले से बोलते आ रहे हैं। उन्होनें आगे कहा कि राज्य में अवैध वसूली की जा रही हैं। कोयले के ऊपर 25 रूपये टन की वसूली वर्षों से की जा रही हैं। राज्य में अवैध धंधे खुलेआम हो रहा हैं। कोरबा में सब जानते हैं कि नुक्कड दुकानों से पैसा इकठ्ठा करके किसके पास जाता हैं।
आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं पूर्व सीएम - बघेल
सोनिया गांधी के एटीएम कहने पर सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह से मांगने के लिए कहा था , कहा था अगर वह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ईडी के प्रवक्ता बने घूम रहे हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा केंद्र सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल गलत करने का आरोप लगाया। रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए बघेल ने कहा कि अगर आप में हिम्मत हैं जवाब देकर दिखाए-नान घोटाला, पनामा पेपर, चिटफंड घोटाला, प्रियदर्शनी बैंक इन घोटाले में ईडी कार्रवाई क्यों नहीं करती हैं।
