कर्नाटक के हासन जिले में आयकर विभाग ने हासन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तलाशी ली जिसके प्रबंधन मंडल में जनता दल (सेकुलर) के नेता भी मौजूद हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह कार्रवाई राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा किए जाने के साथ 29 मार्च को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हासन जिला सहकारी बैंक की वेबसाइट में बैंक के प्रबंधन मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा के पोते और राज्य के पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना, जद(एस) विधायक सी एन बालकृष्ण और पूर्व जद(एस) विधान पार्षद पटेल शिवराम शामिल हैं। सूरज रेवन्ना मौजूदा समय में जद(एस) के विधान पार्षद हैं।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी शुक्रवार से ही फाइलों को खंगाल रहे हैं और यह सिलसिला शनिवार को भी जारी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों को जब्त भी किया है। सूत्रों ने बताया कि बैंक के सामने पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और बैंक अधिकारियों के अलावा किसी को परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।इस पूरे प्रकरण पर न तो आयकर विभाग के अधिकारियों और न ही बैंक के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी की है।