भीलवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान – ‘बीजेपी की लाल डायरी में बताने जैसा कुछ नहीं’

भीलवाड़ा में बुधवार को कांग्रेस द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए
भीलवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान – ‘बीजेपी की लाल डायरी में बताने जैसा कुछ नहीं’
Published on
भीलवाड़ा में बुधवार को कांग्रेस द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। अध्यक्ष बनने के बाद खड़गे पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने हमेशा जनता की भलाई में काम किया है।
 लाल डायरी पर निशाना
खड़गे ने गुढ़ा की लाल डायरी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा इसे केवल दिखाकर डराने की कोशिश कर रही है। लाल डायरी में बताने जैसा कुछ नहीं है। कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट समेत केबिनेट के अनेक मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवर्तन यात्राएं निकाल रही हैं। ये सब असफल साबित हो रही हैं।
गठबंधन में खड़गे की बहुत बड़ी भुमिका 
सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन में खड़गे साहब की बहुत बड़ी भुमिका रही है। विपक्षी पार्टियों को खड़गे एकजुट करने में आगे रहे हैं। मोदी जी को गठबंधन से परेशानी हो रही है। सोनिया गांधी जब कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थीं इसके कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस की सरकार बन गई थी। अब खड़गे साहब को अध्यक्ष बनाया गया है तो भी शुरुआत हो चुकी है। उनके अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकारें बनीं है। अब आगे का लक्ष्य छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान जीतना है।  
वन इलेक्शन को लेकर भी सरकार पर निशाना
सीएम गहलोत ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया। विपक्ष को यह पूछने का अधिकार है कि केंद्र ने संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया? सीएम ने कहा कि देश किस दिशा में जा रहा है यह कोई नहीं कह सकता।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com