बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन ने आज 40 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी। राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी एवं अन्य महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुये बताया कि राजद ने मधेपुरा से शरद यादव, दरभंगा से अब्दुलबारी सिद्दीकी, वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह, गोपालगंज से सुरेंद्र राम उर्फ महंत जी, सीवान से हिना शहाब, महाराजगंज से रणधीर सिंह, सारण से चंद्रिका राय और हाजीपुर से शिवचंद्र राम को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह बेगूसराय से तनवीर हसन, पाटलीपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से जगदानंद सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, नवादा से विभा देवी, झंझारपुर से गुलाब यादव, अररिया से सरफराज आलम, सीतामढ़ से अर्जुन राय, भागलपुर से शैलेष कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं बांका से जयप्रकाश नारायण यादव राजद के प्रत्याशी बनाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि राजद के खाते में गई शिवहर सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी जबकि राजद ने आरा सीट भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के लिए छोड़ दी है। महागठबंधन के संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के कोई बड़े नेता उपस्थित नहीं थे। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं अन्य नेता दिल्ली में हैं जबकि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा किसी केस के सिलसिले में पटना से बाहर रहने के कारण संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित नहीं हो सके।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि तालमेल के तहत कांग्रेस के खाते में गई नौ सीटों में से किशनगंज से मो. जावेद, कटिहार से तारिक अनवर, पूर्णिया से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, समस्तीपुर से अशोक राम, मुंगेर से नीलम देवी, सासाराम से मीरा कुमार एवं सुपौल से रंजीत रंजन उम्मीदवार बनाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पटना साहिब और वाल्मीकिनगर सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा शीघ्र कर देगी। तेजस्वी यादव ने बताया कि रालोसपा की पांच सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एक- दो दिन में कर दी जाएगी। वहीं, हम के खाते में गई नालंदा सीट से अशोक कुमार आजाद चंद्रवंशी, औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद एवं गया से हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे।
राजद नेता ने बताया कि महागठबंधन के एक अन्य घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मुजफ्फरपुर से डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद्, खगड़िया से वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बताया कि वीआईपी शीघ्र ही मधुबनी सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी।