देश में कोरोना काल के दौरान रेमडेसिवीर इंजेक्शन की धड़ल्ले से कलाबाज़ी हो रही है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस के ‘आईटी महासचिव’ राजा तिवारी को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया है। इसके बाद प्रदेश बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के संरक्षण में दलाल पनप रहे हैं।
प्रदेश बीजेपी की ओर से किए गए एक ट्वीट में लिखा है कि राज्य में नकली इंजेक्शन वालों पर जाल कसा जा रहा है। कांग्रेस के संरक्षण में दलाल पनप रहे हैं। छिंदवाड़ कांग्रेस का‘आईटी महासचिव’राजा तिवारी रेमडेसिवीर का कालाबाजारी करते हुए पकडाया है। पहले भी इंदौर में कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष यतीन्द्र वर्मा कई गुना दामों पर ऑक्सी फ्लोमीटर बेचता पकड़ गया था।
प्रदेश बीजेपी की ओर से इस ट्वीट के साथ दो फोटो भी जारी किए गए हैं। प्रदेश बीजेपी के इस ट्वीट को प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने रीट्वीट किया है।मध्यप्रदेश में नक़ली इंजेक्शन वालों पर कसा जाल
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 12, 2021
काँग्रेस के संरक्षण में पनप रहे दलाल
छिंदवाड़ा कांग्रेस का आईटी महासचिव राजा तिवारी रेमडीशिवर की कालाबाजारी करते हुये पकड़ाया
पहले भी इंदौर में @INCMP का मंडल अध्यक्ष यतींद्र वर्मा कई गुना दामों पर ऑक्सी फ्लोमीटर बेचता पकड़ा गया था। pic.twitter.com/oEYAhP124t