BREAKING NEWS

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾

भाजपा के नव हिंदुत्ववादी देश में विभाजन के पहले जैसा माहौल बना रहे: शिवसेना

महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी गठबंधन (एमवीए) सरकार में अहम शिवसेना ने मंगलवार को अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसका हिंदुत्व स्वार्थी एवं खोखला है और भगवा पार्टी के ‘‘नव हिंदुत्ववादी’’ देश में विभाजन के पहले जैसा माहौल बना रहे हैं।  

तो फिर उसे चलाना सही है 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के सम्पादकीय में दावा किया कि भाजपा का हिंदुत्व से कोई लेनादेना नहीं है और हिंदू, मुसलमानों के बीच दरार उत्पन्न करने के अलावा उनके पास कोई काम नहीं है। मराठी दैनिक पत्र में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गया कि अगर ‘हनुमान चालीसा’ चलाने से चीन के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट जाते हैं, तो फिर उसे चलाना सही है। पार्टी ने प्रश्न किया कि क्या मस्जिद के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ चलाने से कश्मीरी पंडितों की समस्या का समाधान हो जाएगा, बेरोजगारी के मुद्दे हल हो जाएंगे।  

UP MLC Election में BJP की बड़ी जीत पर CM योगी ने कहा- 'जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ'

चुनाव जीतने के लिए दंगा कराने और दरार पैदा करने में इनकी भूमिका 

सम्पादकीय में कहा, ‘‘ यह स्पष्ट है कि भाजपा का हिंदुत्व स्वार्थी एवं खोखला है। इससे यह शक और गहराता जा रहा है कि चुनाव जीतने के लिए दंगा कराने और दरार पैदा करने में इनकी भूमिका है।’’ हिजाब विवाद और कुछ दक्षिणपंथी समूहों द्वारा मुसलमानों को मंदिरों के बाहर व्यापार करने की अनुमति नहीं देने की मांग जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए पार्टी ने कहा, ‘‘ भाजपा के नव हिंदुत्ववादी देश में विभाजन के पहले जैसा माहौल बना रहे हैं।’’ 

वहीं, दूसरी तरफ, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की मांग की थी और कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ‘‘ मस्जिदों के बाहर तेज आवाज में ‘हनुमान चालीसा’ चलाई जाएगी।’’ दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को रामनवमी पर ‘मेस’ में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर छात्रों के समूहों के बीच हिंसक झड़प का जिक्र करते हुए सम्पादकीय में कहा गया कि भाजपा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।