केरल में भारतीय जनता पार्टी की जनरक्षा यात्रा समाप्त बीजेपी ये यात्रा पार्टी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या के विरोध में की। आज मंगलवार को इस यात्रा का आखिरी दिन है। ये जन रक्षा यात्रा तीन अक्टूबर को कुन्नूर में शुरू हुई थी और आज रुवनन्तपुरम में खत्म हुई है।यात्रा 11 जिलों से गुजरी। यात्रा समाप्ति के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक हिंसा के खिलाफ सबसे बड़ा पैदल मार्च था।
जन रक्षा यात्रा राजनीति में हिंसा को समाप्त करने का मार्च है, ये आजादी के बाद सबसे बड़ा मार्च है। जिन्होंने हिंसा की है उनको कानून के फंदे तक पहुंचाएंगे। जिन 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है उनके दोषियों को कानूनसंगत सजा हो इसकी चिंता बीजेपी करेगी। उन्होंने सीपीएम नीत केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा संघ के कार्यकर्ता अपने संगठन के विस्तार के लिए काम करते हैं तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। अगर कम्युनिस्ट पार्टी सोचती है कि वो हिंसा से हमारी विचारधारा को दबा देंगे तो ऐसा कतई नहीं होगा। सरकार बनने के बाद 13 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. सबसे ज्यादा हत्या मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुई हैं।
शाह ने आगे कहा अक्टबूर को यात्रा शुरू होने के समय मैंने अपील की थी देश भर में जो ह्यूमन राइट के चैंपियन घूमते रहते हैं, देश में कोई भी घटना होती है तो विजय चौक पर मोमबत्ती जलाते हैं। मैंने कहा कि बीजेपी के 13 कार्यकर्ता टुकड़े-टुकड़े कर दिए अगर समय मिले तो इनके लिए भी जरा प्रदर्शन कीजिए । उन्होंने केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर हमला बोलते हुए कहा सीएम ने अभी कहा कि बीजेपी विकास से ध्यान हटाना चाहती है । इसलिए जनरक्षा यात्रा लेकर निकली है. विजयन जी जब भी चर्चा करनी हो बीजेपी विकास पर चर्चा करने को तैयार है।
मैं तो अभी आपको बीजेपी की कैबिनेट सरकार ने केरल के लिए क्या किया इसका हिसाब देने जा रहा हूं। मगर कल आप केरल की जनता को हमारे 13 कार्यकर्ताओं की हत्या का जवाब देंगे क्या? विजयन जी मुझे मालूम है कि आपमें हिम्मत नही है । विजयन जी एक ओर पूरे देश में हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और आपने इन्ही दिनों में हत्या के आरोपी नंबर वन को ब्लॉक प्रमूख बना दिया। इस यात्रा में अमित शाह के अलावा कई सीनियर बीजेपी लीडर्स और कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।