कोरोना वायरस से लड़ते हुए टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या भटनागर ने दम तोड़ दिया है। ऐसे में टीवी इंडस्ट्री को इस खबर से काफी झटका लगा है। एक्ट्रेस कोविड पॉजिटिव थीं और पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एक्ट्रेस को वेंटिलेटर पर रहते काफी दिन हो चुके थे। जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज 34 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी और शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर दिव्या को श्रद्धांजलि दी। देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी दिवु। तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी। मैं जानती हूं कि जिंदगी तुम्हारे लिए बहुत आसान नहीं थी। दर्द बहुत ही असहनीय होता है। लेकिन, मैं जानती हूं कि आज तुम बेहतर स्थान पर होंगी। अपने सभी दर्द, दुख, झूठ सबसे आजाद होंगी। मैं तुम्हें बहुत याद करूंगी। दिवु तू भी जानती थी कि मैं तुझे बहुत प्यार करती हूं। बहुत चिंता करती हूं। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। जहां भी है, तू अभी बस खुश रह। तुम बहुत याद आओगी।'
वहीं, शिल्पा शिरोडकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'मेरे लिए बहुत ही दुख की बात है। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे प्रिय दिव्या।' जब दिव्या को बीमार हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था, उस वक्त उनकी मां ने अपने बयान में कहा कि दिव्या के पति गगन ने उन्हें छोड़ दिया है।
अपने परिवारजनों के खिलाफ जाकर दिव्या ने गगन से शादी की थी। दिव्या की मां ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि दिव्या की हालत गंभीर थी। दिव्या की मां ने कहा कि गगन झूठा और बेईमान था। शादी के कुछ दिनों बाद ही गगन दिव्या को छोड़ कर चला गया। लेकिन गगन ने सोशल मीडिया पर दिव्या की मां के सभी आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि दिव्या के घर वाले शादी के हमेशा से ही खिलाफ थे और वही विरोध वह इस समय भी दिखा रहे हैं।
दिव्या और गगन ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। दिव्या को टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए जाना जाता था। इसके अलावा उन्हें 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे', 'विष' जैसे धारावाहिकों में भी देखा गया।