BREAKING NEWS

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾

संजय राउत ने सोमैया के देश छोड़ने की जताई आशंका, कहा- उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करना चाहिए

शिवसेना के कद्दावर नेता और राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने सोमवार को एक बड़ा दावा किया कि सेवामुक्त किए जा चुके विक्रांत पोत के संरक्षण के नाम पर ‘धोखाधड़ी करने वाले’’ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया देश से भाग सकते हैं और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करना चाहिए।  

57 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का मामला 

राउत ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए यह भी दावा किया कि सोमैया और उनके बेटे मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर हैं और मामले में अग्रिम जमानत सुनिश्चित करने के लिए ‘सेटिंग’ में लगे हुए हैं। शिवसेना नेता राउत, सोमैया पर पोत के संरक्षण के नाम पर एकत्र किए गए 57 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का आरोप लगाते रहे हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह एक पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत के आधार पर सोमैया और उनके बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। हालांकि भाजपा नेता ने आरोपों से इनकार किया है।  

अनुशासनहीनता पर कांग्रेस आलाकमान सख्त, सुनील जाखड़ और केवी थॉमस को भेजा कारण बताओ नोटिस

राउत ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये दोनों ठग....पैसे जमा करने वाले माफियाओं के मास्टरमाइंड कहां हैं?...भाजपा ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान क्यों नहीं दिया है? वे कहां छिपे हुए हैं? वे किस प्रदेश में हैं।’’ शिवसेना के प्रवक्ता ने मांग की, ‘‘मैं आपको बता रहा हूं कि वे मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर हैं। मुझे आशंका है कि अगर उनके लिए अग्रिम जमानत सुनिश्चित करने की कोई ‘सेटिंग’ नहीं होती तो वे देश से भाग सकते हैं। वे कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसलिए, उनके नाम पर लुकआउट नोटिस जारी किया जाना चाहिए।’’  

माफिया गिरोह ने पूरे महाराष्ट्र से और राज्य के बाहर से धन एकत्र किया 

उन्होंने आरोप लगाया कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी और सोमैया के पुराने संबंध हैं और सवाल किया कि कहीं भाजपा नेता व्यवसायी के पास तो नहीं भाग गए हैं। राउत ने आरोप लगाया कि एक माफिया गिरोह वर्तमान में राजभवन के माध्यम से पुराने दस्तावेजों और ‘‘सोमैया के पक्ष में फर्जी सबूत’’ तैयार करने की कोशिश कर रहा है ताकि यह साबित किया जा सके कि कोई घोटाला नहीं हुआ। राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि सेवामुक्त किए जा चुके विमानवाहक पोत विक्रांत के संरक्षण के नाम पर हुए ‘‘घोटाले, धोखाधड़ी और धन के दुरुपयोग’’ का दायरा व्यापक था, और सोमैया, नील तथा उनके ‘‘माफिया गिरोह’’ ने पूरे महाराष्ट्र से और राज्य के बाहर से धन एकत्र किया।  

राउत ने यह भी कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर हमले की साजिश दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने कहा, ‘‘पवार साहब जैसे बड़े नेता के आवास पर हमले के साजिशकर्ताओं और मास्टरमाइंड को माफ नहीं किया जाना चाहिए।’’ शुक्रवार को शरद पवार के आवास के बाहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया था।