केंद्र को पोलावरम पर 3,722 करोड़ रूपये का भुगतान करना चाहिए : चंद्रबाबू नायडू 

अमरावती : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पोलावरम परियोजना के लिए राज्य
केंद्र को पोलावरम पर 3,722 करोड़ रूपये का भुगतान करना चाहिए : चंद्रबाबू नायडू 
Published on

अमरावती : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पोलावरम परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा खर्च किए गए 3,722 करोड़ रूपये का जल्द भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र से अगस्त 2017 में केंद्रीय जल अयोग को सौंपे गए पोलावरम परियोजना को लेकर संशोधित लागत अनुमान को भी जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया। नायडू ने यह पत्र ऐसे वक्त लिखा है जब केंद्रीय मंत्री ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि केंद्र पोलावरम पर समस्त खर्चे का बोझ उठाएगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जून 2014 में पोलावरम को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किये जाने के बाद इस पर 10,459 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं।नायडू ने पत्र में कहा कि केंद्र ने 6727 करोड़ रूपये का भुगतान किया। आखिरी बार केंद्र सरकार ने जून 2018 को धनराशि जारी की थी।उन्होंने कहा कि चल रहा काम बाधित नहीं हो इसके लिए राज्य ने अपने 'अल्प संसाधन' से धनराशि की व्यवस्था की है लेकिन इससे राज्य में अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। नायडू ने परियोजना स्थल पर केंद्रीय मंत्री के दौरे के समय उनकी ओर से किये गए वादे की याद दिलाते हुए समय पर धनराशि जारी करने का अनुरोध किया ताकि इसका काम फरवरी 2019 तक पूरा किया जा सके।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com