BREAKING NEWS

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾मध्यप्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी◾पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾

गोडसे वाले बयान पर CM भूपेश बघेल का बयान, कहा-समाज में जहर घोलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

महात्मा गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, यदि कोई भी व्यक्ति समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो। उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से बातें करेगा, समाज में उत्तेजना फैलाने की कोशिश करेगा और यदि समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सीएम ने ट्वीट कर दी चेतावनी 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बापू को गाली देकर, समाज मे विष वमन करके यदि किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएगा, तो उनका भ्रम है। उनके आका भी दोनों सुन लें..भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा... न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता उन्हें स्वीकार करेगी''। रविवार देर शाम रायपुर शहर में धर्म संसद के दौरान कालीचरण की टिप्पणी पर कांग्रेस ने नेताओं ने नाराजगी जताई थी। कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर शहर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मैं नाथूराम गोडसे को नमस्कार करता हूं : कालीचरण महाराज

राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार शाम को दो दिवसीय धर्म संसद के अंतिम दिन ​हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी। इस दौरान कालीचरण महाराज ने लोगों से कथित तौर पर कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए। कालीचरण ने कहा था, इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था...उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के द्वारा बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा किया...मैं नाथूराम गोडसे को नमस्कार करता हूं कि उन्होंने गांधी की हत्या की।

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया है केस 

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालीचरण महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) तथा 294 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज हो गई है तथा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वहां उपस्थित लोगों का बयान लिया जा रहा है। जो तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई होगी।