लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए बोले CM शिवराज- ‘सर्कस’ जैसी हो गई है पार्टी की स्थिति

सीएम शिवराज चौहान ने खंडवा संसदीय उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले बुरहानपुर के फोफनार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस दल की स्थिति किसी ‘सर्कस’ की तरह हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा दल है, जिसका कोई अध्यक्ष नहीं है। सीएम शिवराज ने खंडवा संसदीय उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले बुरहानपुर के फोफनार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसा दल है, जिसका कोई अध्यक्ष नहीं है। सोनिया गांधी कार्यकारी अध्यक्ष हैं। एक ‘जी 23’ ग्रुप अलग है। राहुल गांधी कुछ नहीं हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री को हटाने का फैसला करते हैं। यह सब सर्कस जैसा हो गया है। उन्होंने कहा कि विश्व में इस तरह का कोई अजूबा नहीं देखा होगा। पंजाब में मुख्यमंत्री पद से‘कैप्टन’को हटाकर‘चन्नी’को बैठा दिया गया। और ‘सिद्धू’ तो उस तरह ही हैं कि हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में 50/50
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ‘फिफ्टी फिफ्टी’ चल रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ तक सिमट गयी है। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और स्टार प्रचारक सभी पदों पर कमलनाथ काबिज हैं या रहे हैं। एक दूसरे नेता हैं तो वे हैं नकुलनाथ। प्रदेश कांग्रेस में अपने लोगों को ही निपटाने का कार्य चल रहा है। खंडवा संसदीय उपचुनाव में वरिष्ठ नेता अरुण यादव को टिकट नहीं दिया गया। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने ही अरुण यादव के पिता सुभाष यादव (दिवंगत) को एक समय मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया था।
कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज
मुख्यमंत्री ने राज्य की 15 माह की तत्कालीन कमलनाथ सरकार की नीतियों का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि उस समय विकास संबंधी सभी कार्य ठप हो गए थे। बीजेपी की पुरानी सरकार की सभी जनकल्याण संबंधी योजनाओं को बंद कर दिया गया था। सिर्फ कमीशनबाजी का खेल चल रहा था। गरीबों के लिए संबल जैसी योजना भी बंद कर दी गयी थी। 15 माह के बाद जब बीजेपी की सरकार दोबारा बनी तो फिर से विकास कार्य कोरोना संकटकाल के बावजूद प्रारंभ हुए और पुरानी जनकल्याणकारी योजनाओं को फिर से प्रारंभ किया गया। 
शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन विकास और क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित कर दिया। और नंदकुमार सिंह चौहान की वजह से ही राज्य में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनी और उपचुनावों के बाद और मजबूत हुयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खंडवा संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले नेपानगर और मांधाता विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार विजय हासिल कर मौजूदा सरकार को और मजबूती प्रदान की। 

कबड्डी खेलने का Video बनाने पर प्रज्ञा ठाकुर ने युवक को दिया श्राप

मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर की स्थानीय स्तर की कुछ योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हें बीजेपी शासन में प्रारंभ किया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। अब बीजेपी ने इन्हें फिर से प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस क्षेत्र के लिए विकास संबंधी अनेक योजनाओं की पूर्व में ही घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि इस क्षेत्र के केले की फसल के निर्यात के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बीजेपी को जिताने का अनुरोध करते हुए कहा कि जनता के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए यह आवश्यक है।
मुख्यमंत्री शिवराज खंडवा संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले देवास और खंडवा जिलों में भी आज चुनाव प्रचार तथा सभाएं कर रहे हैं। खंडवा में दशहरे के बाद अब चुनाव प्रचार अभियान के गति पकड़ने की संभावना है। यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह के बीच है। मतदान 30 अक्टूबर को और मतगणना 02 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।