तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में शनिवार के दिन एक बड़ा बस हादसा हो गया जिसके अंदर करीबन 8 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं बल्कि इस बस में करीबन 60 यात्री सवार थे जिसमें से 35 यात्री अभी भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं यह हादसा कन्नूर के पास मारापालम क्षेत्र में हुआ अभी घायलों का इलाज कन्नूर के सरकारी अस्पताल में ही चल रहा है। ये हादसा बेहद दर्दनाक था, जहां अभी भी घायल लोगों के बचने की उम्मीदे काफी कम लग रही है। इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मृतकों के ऊपर शोक जताते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। चलिए जानते हैं की उन्होंने क्या खा है ?
दरअसल तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शनिवार के दिन तमिलनाडु के मरापलम में बस दुर्घटना में मारे गए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है । साथ ही सीएम स्टालिन ने यह भी घोषणा किया है की घटना में जितने भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन सभी लोगों को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि कम चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहाँ के नीलगिरी जिला कलेक्टर अरुणा ने कहा है की, "बस में करीबन 60 यात्रीसवार थे। जिसको लेकर बचाव दल अपनी पूरी ताकत लगा रही है की सभी यात्रियों को बचा लिया जाए। लेकिन दुःख की बात तो ये है की आठ लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया । जहां अभी बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।