कर्नाटक में पिछले काफी समय से मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार की खबरें चल रही है। ऐसे में तमाम अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को एक बड़ा देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल संबंधी कवायद मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और वह पार्टी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर उचित समय पर सही निर्णय लेंगे।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी
सिंह ने प्रदेश भाजपा कोर समिति की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि राज्य समिति द्वारा नामों की सूची भेजे जाने के बाद राज्यसभा और विधान परिषद के आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों का फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी।
राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल संबंधी सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ''यह एक पुराना और स्थायी सवाल है और मेरा स्थायी जवाब है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है...वह पार्टी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करेंगे और फिर सही समय पर सही फैसला लेंगे।''
कोई भ्रम नहीं है... हम बहुत स्पष्ट हैं
मंत्रिमंडल संबंधी कवायद को लेकर ''भ्रम'' की स्थिति होने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, ''कोई भ्रम नहीं है... हम बहुत स्पष्ट हैं, हमारे नेताओं और पार्टी में भी स्पष्टता है। अगर कोई भ्रम है तो वह कांग्रेस और उसके नेताओं में है, भाजपा में नहीं।'' गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने मंत्रिमंडल के विस्तार या फेरबदल पर चर्चा करने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।