BREAKING NEWS

आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾CM केजरावाल ने कहा- PM मोदी जब प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब पूरा देश होगा भष्ट्राचार मुक्त◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही जानकारी आक्सीजन के समान◾कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- मोदी ने 'परम मित्र' अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र को पहुंचाया नुकसान ◾कुरान जलाने पर हुआ हंगामा, इस्लामिक देशों में दिखा गुस्सा, जानिए पूरा मामला ◾‘जिस क्षण राजनीति और धर्म...’ , हेट स्पीच पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बड़ी बात ◾सावरकर विवाद पर मतभेदों को खत्म के लिए राहुल और संजय राउत बीच हुई बैठक◾नीतीश कुमार ने किया PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा◾ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 मई को डाले जाएंगे वोट◾आदिपुरुष फिल्म पर सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस◾प्रह्लाद जोशी ने किया दावा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी बार बहुमत के साथ बनेगी सरकार◾Google vs CCI: गूगल को बड़ा झटका, NCLAT ने 1337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा◾CM योगी ने कहा- गरीबी और कमजोरों को उजाड़ने वाले नहीं जाए बख्शे◾जब अतीक कोर्ट में बोला- जेल में बंद आदमी से पिस्टल क्यों मंगवाऊंगा, मेरे पास उससे अच्छी पिस्टल थी◾

मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बरसीं कांग्रेस नेता अलका लाम्बा, भारत में नफरत फैलाने के लगाए आरोप

कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने भाजपा सरकार पर देश के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं देने और  प्रत्येक परिवार को महंगाई और देश को असमानता और कर्ज की आग में झोंकने के आरोप लगाए है,  अलका ने आगे कहा बीजेपी ने  सिर्फ उद्योगपतियों को और ज्यादा अमीर बनाने का कार्य किया है।  किसानों की आमदनी दोगुनी करने का कोरा झांसा देने तथा समाज के पिछड़ा,दलित,आदिवासी वर्गों को तरक्की का पर्याप्त अवसर नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन सब नाकामियों को छुपाने के लिए भारत को नफरत, निराशा और नकारात्मकता के दलदल में धकेल दिया है।

लांबा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा को घेरा 

लांबा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आज भारत को हर स्तर पर तोड़ जा रहा है और देश के संसाधनों का रुख मुट्ठी भर लोगों की ओर मोड़ जा रहा है। इसलिए पार्टी के नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भाजपाई सत्ता की नफरत, निराशा और नकारात्मकता की जड़ता को तोड़ रहे हैं और भारत को जोड़ रहे हैं। भारत जोड़ यात्रा में लाखों-करोड़ लोग पैदल चल रहे हैं। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा अब जम्मू पहुंच गई है और 3900 किलोमीटर लम्बी यात्रा का आज 131वां दिन है।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर भी की चर्चा

अब कांग्रेस पार्टी इस भारत जोड़ा अभियान को और अधिक व्यापकता प्रदान करने के लिए समूचे देश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक एक जनसंवाद कार्यक्रम ‘हाथ से हाथ जोड़ अभियान’ शुरु करेगी जिसका नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां करेंगी। इस अभियान के तहत देश के छह लाख गांवों, ढाई लाख लाख ग्राम पंचायतों और दस लाख मतदान बूथों तक पहुँचकर राहुल गाँधी का संदेश और मोदी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट हर घर तक पहुँचाई जाएगी।

लांबा  ने देश में बढ़ती महंगाई के टुटे रिकॉर्ड गिनवाएं

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ा अभियान की इसलिए जरुरत पड़ कि देश में मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। वर्ष 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रुपए का था, आज वह 1050 रुपए के पार है। पेट्रोल के दाम 70 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर सौ रुपए प्रति लीटर के पार हो गए हैं जबकि डीजल के दाम 55 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 90 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। खाने के तेल और दाल की कीमत 70 रुपए और 60 रुपए प्रति किलो थी, वह 200 रुपए प्रति किलो को पार कर गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार घट रही हैं मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। गत आठ सालों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपए जनता की जेब से निकाले गए हैं। 

जीएसटी मुद्दे पर उठाए केंद्र सरकार पर सवाल

इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर एवं मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी पांच प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया।  लांबा ने कहा कि होटल के एक हजार रुपए के कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी, अस्पताल के आईसीयू बेड पर पांच प्रतिशत जीएसटी, जीने के लिए सभी आवश्यक चीजों पर जीएसटी लगाकर चैन नहीं मिला तो श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी बढ़ दिया गया है।

 भारत के ऊपर ऑक्सफैम’ की रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

उन्होंने देश को असमानता और कर्ज की आग में झोंक देने और सिर्फ धन्ना सेठों को मौका देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाल में आई ‘ऑक्सफैम’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के पांच प्रतिशत अमीर लोगों के पास देश की 60 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति है और नीचे के 50 प्रतिशत लोगों के पास देश की मात्र तीन प्रतिशत संपत्ति। विडंबना यह है कि नीचे के इन 50 प्रतिशत लोगों की जीएसटी में हिस्सेदारी 64 प्रतिशत है और ऊपर के 10 प्रतिशत लोगों की जीएसटी में हिस्सेदारी केवल तीन प्रतिशत है जबकि उनके पास देश की 70-80 प्रतिशत संपत्ति है।