मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की जारी की पहली  लिस्ट, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ
Published on

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नामों पर मुहर लगाई है। कमलनाथ इस बार छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर नामों का एलान करेगी।

उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी 230 सीटों में से 144 नामों पर मुहर लगाई है। कमलनाथ इस बार छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो पहले नवरात्रि पर नामों का एलान करेगी।

सर्वे के बाद दिए गए टिकट
बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार हुए सत्ता परिवर्तन से सबक लेते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पिछली बार सत्ता पाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद पार्टी की सरकार एमपी से चली गई थी और सत्ता परिवर्तन हो गया था इसी को देखते हुए इस बार पार्टी ने केवल भरोसेमंद लोगों और आंतरिक सर्वे के परिणाम के अनुसार टिकट दिए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com