Constable Kulwinder Kaur: एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के साथ ही उसके पति का भी तबादला किया गया है।
लोकसभा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana) को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल कुलविंदर(Constable Kulwinder Kaur) कौर का ट्रांसफर हो गया है। इस घटना के बाद से कुलविंदर को निलंबित कर दिया गया था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को अब बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था।
चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6 जून को थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ ने कुलविंदर(Constable Kulwinder Kaur) कौर को ससंपेंड कर दिया था और उनके खिलाफ इंटरनल जांच शुरू की थी. इस घटना के बाद कुलविंदर कौर के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वीडियो संदेश भी जारी कर कहा था कि उन्हें कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।