सनातन धर्म पर बढ़ा विवाद, मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई उदयनिधि की फोटो, पैर साफ करके जा रहे भक्त

इस समय देश में सनातन धर्म पर विवाद काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है।बता दें विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का जमकर विरोध किया जा रहा है।कहीं बैठकें बुलाकर रोष जताया जा रहा है,तो कहीं पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
सनातन धर्म पर बढ़ा विवाद, मंदिर की सीढ़ियों पर लगाई उदयनिधि की फोटो, पैर साफ करके जा रहे भक्त
Published on
इस समय देश में सनातन धर्म पर विवाद काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बता दें विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन का जमकर विरोध किया जा रहा है।कहीं बैठकें बुलाकर रोष जताया जा रहा है तो कहीं पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
उदयनिधि का अनोखे तरीके से किया जा रहा विरोध 
आपको बता दें दिल्ली-यूपी, मुंबई के बाद अब मध्य प्रदेश में भी उदयनिधि का अनोखे तरीके से विरोध किया जा रहा है। यहां पर लोगों ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदयनिधि की फोटो लगाई है, जिस पर भक्त पैर रखकर आते-जाते हैं और अपना रोष जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया।
एक मंदिर की सीढ़ी पर उदयनिधि स्टालिन की तस्वीर लगा दी
अब इंदौर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक मंदिर की सीढ़ी पर उदयनिधि स्टालिन की तस्वीर लगा दी। अब जो भी भक्त यहां भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर में आते हैं, पहले उदयनिधि की फोटो पर पैर रखकर पैर साफ कर रहे हैं, उसके बाद मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। बता दें कि प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म पर इस तरह की टिप्पणी करने वालों को डेंगू और मलेरिया कहकर संबोधित किया है।
क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी।उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए बयान में कहा था कि 'सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है।इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.' 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com