एक चर्चित रियलिटी शो 'रोडीज़' (Roadies) की पूर्व प्रतियोगी रहीं निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) को राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल मर्डर केस (Kanahiyalal Murder Case) की निंदा करना बहुत भारी पड़ गया है। दरअसल, निहारिका तिवारी को गला काटकर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है। निहारिका दंतेवाड़ा से ताल्लुक रखती हैं, जो की छत्तीसगढ़ का एक अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिला है।
उदयपुर हत्यकांड की निंदा करना पड़ा भारी
निहारिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा उदयपुर में कन्हैया का सिर काटने की ओर इशारा करते हुए कहा कि "वह धर्म के नाम पर किसी की हत्या के खिलाफ हैं। निहारिका ने यह भी कहा कि, "हम हिंदू भगवान शिव के नाम पर किसी की हत्या नहीं करते हैं। ऐसा कभी नहीं सुना कि किसी हिंदू ने शिव के लिए किसी की हत्या कर दी हो।"
Mai uss chiz ke against hu jo act( murder ) religion ke naam pe app kissi ki jaan nahi le sakte . #NupurSharmaControversy #niharikatiwari pic.twitter.com/OFQAOYJRpK
— Niharika tiwari (@Niharik886) June 30, 2022
नूपुर शर्मा को लेकर कही यह बात
निहारिका ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने जो भी विवादित टिप्पणी की थी, उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था, शिवजी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों का क्या, निहारिका ने एक वीडियो में टिप्पणी की। शिवलिंग के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, इससे हमें भी गुस्सा आया। लोग प्रधानमंत्री मोदी को धमकियां दे रहे हैं, क्या यह सही है?”
निहारिका को मिल रही ऑनलाइन धमकी
निहारिका ने 30 जून को वीडियो पोस्ट किया था और तभी से उन्हें लगातार कुछ अज्ञात इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा गला काटने सहित जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ ने तो उन्हें धमकी भी दी कि "उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है और जल्द ही उनका नंबर आ जाएगा।"
सुरक्षा के मद्देनजर किया जाएगा विचार
मीडिया से बात करते हुए, निहारिका ने कहा कि उन्हें गुमनाम धमकी भरे कॉल भी आ रहे हैं, लेकिन वह डरती नहीं है। मॉडल फिलहाल इंडोनेशिया में है और एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं जान से मारने की धमकी के मुद्दे पर आईजी बस्तर (रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, 'मैं ऐसी घटनाओं से अनजान हूं लेकिन अगर सुरक्षा मांगी गई तो हम इसके बारे में सोचा जाएगा।