BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

माकपा, कांग्रेस का आरोप, कहा: पीएम मोदी ने त्रिपुरा में किसी नयी परियोजना की घोषणा नहीं की

त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली में राज्य के लोगों के लिए किसी भी नयी परियोजना की घोषणा करने में ‘विफल’ रहे।दोनों विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आंदोलन कर रहे 10,323 बर्खास्त शिक्षकों और राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों के बारे में भी कुछ नहीं कहा।हालांकि, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने दावा किया कि रविवार को यहां विवेकानंद मैदान में मोदी की रैली को ‘‘बड़ी सफलता’’ मिली और यह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे के लिए खतरे की घंटी है।

माकपा प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, हमने सोचा था कि प्रधानमंत्री 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर नाराज लोगों को इसका कारण बताएंगे और कुछ बड़ी परियोजनाएं या योजनाएं पेश करेंगे, लेकिन राज्य को कुछ भी नहीं दिया गया।’’महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन शुरू करने के प्रधानमंत्री के दावे का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘हमने इसे (हवाई अड्डे को) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए कोई ठोस कदम उठाते नहीं देखा है। एमबीबी हवाई अड्डा तब बना था, जब मोदीजी प्रधानमंत्री नहीं थे।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पात्र शिक्षकों, स्नातक शिक्षकों के लिए चयन परीक्षा, संयुक्त भर्ती बोर्ड त्रिपुरा और 10,323 शिक्षकों की दशा का उल्लेख नहीं किया। कल की रैली में शामिल लोगों को सचमुच खाली हाथ घर लौटना पड़ा। हर जगह निराशा है।’’कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने प्रधानमंत्री की रैली पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ लोग रविवार को विवेकानंद मैदान में कुछ खास सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन वे ‘‘निराश हुए क्योंकि मोदी ने किसी नयी योजना की घोषणा नहीं की।’’उन्होंने दावा किया, ‘‘लोग ‘डबल इंजन’ की सरकार के कामकाज से परेशान हैं और (विधानसभा) चुनाव में भाजपा को लाल झंडा दिखाएंगे।’’

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं।भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने उनके आरोपों का खंडन किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की।भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘वे (विपक्ष) प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ से परेशान हैं। वे जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वाम दलों और कांग्रेस, दोनों को एक बड़ी हार मिलने वाली है।’’उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के सर्वांगीण विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की। वे (विपक्ष) मोदीजी के भाषण के अच्छे पहलुओं से चूक गए होंगे।’’

मोदी ने रविवार को त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी और कहा था कि डबल इंजन सरकार कड़ी मेहनत कर रही है, ताकि पूर्वोत्तर राज्य के लोग लाभान्वित हों।उन्होंने रैली मैदान से प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी और ग्रामीण- योजनाओं के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम शुरू किया।