BREAKING NEWS

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾आबकारी नीति : Money Laundering मामले में Manish Sisodia को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल ◾ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बड़ा दावा, कहा- 'कर्नाटक के सीएम के रूप में फिर से करुंगा वापसी' ◾UAPA के तहत वर्ष 2022, 2023 के दौरान 23 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया : सरकार◾लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती ◾सरकार अगले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी से सभी तीन Landfill Sites को हटाने की बना रही है योजना : कैलाश गहलोत◾दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया, ये है वजह ◾Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार ◾ कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने किया दावा- सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से लौटूंगा◾यूपी: छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत, गर्माया माहौल ◾अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का PM मोदी से 100वां सवाल- हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं◾SC की कमेटी होगी "क्लीन चिट कमेटी", JPC पर कोई 'डील' नहीं : कांग्रेस◾बंगाल में DA की मांग को लेकर 30 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी◾दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर' ◾इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से किया निलंबित◾ पाकिस्तान के PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर रॉकेट से हमला, 10 की मौत, 2 घायल ◾Kangana Ranaut ने फिर लिया Diljit Dosanjh से पंगा, बोलीं- गिरफ़्तारी का अगला नंबर तुम्हारा है....◾NTCA ने राज्य को दिए निर्देश,पर्यटकों के लिए सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा टाइगर रिजर्व◾Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन करने को तैयार◾देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 'एक हजार से अधिक नये लोग हुए संक्रमित' ◾

बंगाल पंचायत चुनाव में जीत पर माकपा की नजर, ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ाव पर ‘जोर’

पश्चिम बंगाल में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खाली हाथ रही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) राज्य के चुनावी परिदृश्य में एक बार फिर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 2023 के पंचायत चुनाव पर नजरे टिकाये हुए है और ग्रामीण क्षेत्रों से अपने जुड़ाव पर जोर देने की तैयारी में है।

ममता बनर्जी ने 2008 में माकपा को दी थी पटखनी

माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि पार्टी विभिन्न पहल के जरिये दूरदराज क्षेत्रों के लोगों से बेहतर तरह से जुड़ रही है। पिछले दशक के उत्तरार्द्ध में, विपक्ष की तत्कालीन नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलनों के मद्देनजर माकपा को 2008 के पंचायत चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके अलावा, 2011 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

तृणमूल कांग्रेस नेताओं के कृत्यों के चलते पार्टी की विश्वनीयता समाप्त हो गई हैं 

माकपा नेताओं ने दावा किया कि पार्टी कड़ी मेहनत कर रही है और इस बार बदलाव करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

चक्रवर्ती ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘वर्ष 1978 में सत्ता में आने के बाद वाम मोर्चा द्वारा गठित पंचायत प्रणाली की विश्वसनीयता, इसे एक वास्तविक स्थानीय स्वायत्त शासन बनाती है। हाल के दिनों में सत्तारूढ़ दल (तृणमूल कांग्रेस) के कृत्यों के चलते इसकी (पंचायत प्रणाली) विश्वसनीयता समाप्त हो गई है।’’

माकपा ने भष्ट्राचार की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया 

उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायतें लूट का जरिया बन गई हैं और विधवा पेंशन तथा 100 दिन की रोजगार योजना जैसी सेवाओं के नाम पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को ठगा जा रहा है। माकपा ने पंचायतों में ‘‘भ्रष्टाचार’’ के बारे में शिकायत दर्ज करने के वास्ते लोगों के लिए एक ‘हेल्पलाइन’ भी स्थापित की है।

माकपा कर रही हैं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध भुनाने की कोशिश

पूर्वी बर्द्धमान जिले में एक पंचायत क्षेत्र के माकपा नेता ने दावा किया कि हाल के वर्षों में तृणमूल कांग्रेस के कुछ पंचायत नेताओं की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि के आरोपों के बीच माकपा ‘स्थानीय शासन में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के बीच उपजे आक्रोश’ को भुनाने का प्रयास कर रही है।

ग्रामीण आंचल में पैठ बनाने की जुगत में वामपंथी

चक्रवर्ती ने कहा कि जिला स्तर पर वामपंथी संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ जुटना काफी उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस सहित माकपा के वरिष्ठ नेता समर्थन जुटाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से जनसभाएं करने के साथ ही लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं।