लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

महागठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाएगा दलित समाज : मांझी

हमारी लड़ाई गरीबी से है। इसलिए हर गरीब हमारे परिवार का सदस्य है। हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा गरीबों के हित में हमेशा काम करती रहेगी।

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरिमामय उपस्थिति में पटना में उनके सरकारी आवास पर बिहार प्रदेश दलित प्रकोष्ठ हम की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह बैठक आगामी लोकसभा को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के निर्देशानुसार किस तरह से आगे काम करना है। इस कारण यह बैठक अपने आप में बहुत ही खास थी | दलित प्रकोष्ठ हम के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राउत की अध्यक्षता में यह बैठक द्वारा बुलाई गई थी। जो लगभग 3 से 4 घंटे तक चली| बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पार्टी प्रवक्ता रामविलास प्रसाद ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में दलित समाज की अहम भूमिका है। दलित समाज को दूसरे दल के लोग बहलाने फुसला ने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बार हम सभी को एकजुट होकर काम करना है। उनके झांसे में इस बार नहीं आना है।

श्री मांझी ने कहा कि यदि हमारे समाज के लोग एकजुटता से काम करें और अपने समाज के लोगों को सहयोग करें तो निश्चित रूप से हमारे लोग अधिक से अधिक विधायक जीतेंगे। यदि हमारे विधायकों की संख्या 70 विधायकों की होगी तो निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा |
श्री मांझी ने कहा कि यदि हमारे अधिक से अधिक विधायक और एमपी चुनाव जीतकर आते हैं, तो उसका लाभ निश्चित हमारे समाज के लोगों को मिलेगा । हो सकता है कि आने वाले समय में हमारे समाज से फिर कोई एक मुख्यमंत्री बने | जो हमारे समाज के गरीब लोगों के हित में काम करें। लेकिन यह तभी संभव है। जब तक दलित समाज एक जुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजय दिलाने का काम करेगा।

श्री मांझी ने दलित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सजग रहने की अपील की। विपक्षी दलों के हर चाल को नाकाम करते हुए अपनी चट्टानी एकता को दिखाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिससे कि आगामी लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महागठबंधन के उम्मीदवार जिताने का काम करें। महागठबंधन की जीत से विपक्षी दलों को यह महसूस हो कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को दलित समाज का पूरा समर्थन प्राप्त है। यदि हमारी दलित समाज की एकजुटता सही ढंग से काम करेगी तो हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की अनदेखी करना सत्ता से दूर जाने के बराबर होगा | यह हमारी एकजुटता के माध्यम से ही संभव है।

श्री मांझी ने कहा कि हिंदुस्तान अवाम मोर्चा गरीबों की लड़ाई लड़ने को हमेशा तैयार है। इसमें स्वर्ण समाज के गरीब की ही बात अगर क्यों ना हो। हम स्वर्ण समाज के गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए भी आगे काम करते रहेंगे। हमारी लड़ाई गरीबी से है। इसलिए हर गरीब हमारे परिवार का सदस्य है। हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा गरीबों के हित में हमेशा काम करती रहेगी।

नक्सल से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नक्सल से जो लोग जुड़े हैं यह कहीं ना कहीं सरकार की गलत नीतियों के कारण आज नक्सली लोग बन रहे हैं। उनकी शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए सरकार सही मानसिकता से काम करती तो लोग नक्सली नहीं बनते। वह भी समाज के मुख्यधारा में जुड़कर राष्ट्र और राज्य हित में काम करते। नक्सल कोई बाहर के नहीं। वह अमेरिका और पाकिस्तान के नहीं है।

वह कहीं न कहीं हमारे ही देश के किन्ही अपनों के परिवार के सदस्य हैं | जो नक्सली बने हुए हैं। इस कारण हम उनको सही दिशा नहीं दे पा रहे हैं। जिसके कारण आज यह दिन देखने को मिल रहा है। हमें उनके लिए काम करने की जरूरत है। निश्चित तौर पर वह भी मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे और नक्सल को छोड़ देंगे। इस बैठक में दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राउत, वरीय उपाध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री, उमाकांत चौधरी, रामविलास प्रसाद, अनामिका पासवान, राजेश्वर मांझी, साधना देवी, द्वारिका पासवान, अतुल बाबू रावत आदि नेता इस बैठक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।