हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) सावन के तीसरे सोमवार को धर्मनगरी के शिवालयों में लोगों की भीड़ उमड़ी। स्थानीय लोगों के साथ कुछ कांवड़िए भी दिखाई दिए, जिन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। मंदिर परिसर शिव के जयघोष से गुंजायमान रहे। स्थानीय लोगों ने शहर के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं, दक्ष मंदिर के पास स्थित शीतला माता के मंदिर में भी श्रद्घालुओं की अपार भीड़ देखने को मिली। वहीं, दोनों मंदिरों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मान्यता है कि भगवान शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय है। इसलिए सोमवार को शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की अपार कृपा मिलती है। मान्यता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं। यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण भी करते हैं। यही वजह है कि कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दक्षेश्वर मंदिर में शिव के जलाभिषेक का खासा महत्व होता है। मान्यता है कि सावन के महीने में शिव का जलाभिषेक करने से वे सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा बिल्वकेश्वर महादेव, गौरीशंकर महादेव, नीलेश्वर महादेव, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, तिलभाण्डेश्वर महादेव मंदिर आदि में जलाभिषेक का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। कुछ शिवालयों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
----------------------
हरिद्वार में तीसरे सोमवार को कनखल के शीतला माता मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को जुटी भीड़ का दृश्य। (छायाः पंजाब केसरी)