BREAKING NEWS

राहुल गांधी को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो करना पड़ सकता है उन्हें सरकारी बंगला खाली ◾आज का राशिफल (25 मार्च 2023)◾विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾

गुजरात की दो राज्यसभा सीटों के लिए दिनेश और रामभाई मोकारिया होंगे भाजपा के उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दिनेशभाई प्रजापति और रामभाई मोकारिया को गुजरात की दो खाली राज्यसभा सीटों के लिए मैदान में उतारेगी। इन सीटों के लिए एक मार्च को मतदान होगा। बता दें, कांग्रेस के सदस्य अहमद पटेल और भाजपा सदस्य अभय भारद्वाज की मृत्यु के कारण दोनों सीटें खाली हो गईं थी। कोविड महामारी के कारण पिछले वर्ष 25 नवंबर को पटेल की और 1 दिसंबर को भारद्वाज की मौत हो गई थी।

बहरहाल, भाजपा के दोनों उम्मीदवार गुरुवार तक अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रामभाई मोकारिया मारुति कोरियर्स के संस्थापक सीएमडी हैं और राजकोट में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। वह 1974 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य थे और बाद में 1978 में जनसंघ में शामिल हो गए। तब से वह भाजपा के साथ हैं। मोकारिया ब्राह्मण समुदाय से हैं।दिनेश प्रजापति अन्य पिछड़ा समुदाय से हैं और उत्तरी गुजरात के बनासकांठा के रहने वाले हैं। वह भाजपा बक्शीपंच मोर्चा के प्रमुख हैं। वह गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के पूर्व निदेशक हैं। वह भाजपा बनासकांठा के जिला महासचिव भी रह चुके हैं। नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 18 फरवरी है। नामांकन की जांच 19 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापस लेने का अंतिम दिन 22 फरवरी है।1 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे तक होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 3 मार्च तक पूरी हो जाएगी।

गौरतलब है कि अहमद पटेल को 2017 में राज्यसभा के लिए चुना गया था और उनका कार्यकाल 18 अगस्त, 2023 को समाप्त होना था। भाजपा के अभय भारद्वाज को जून, 2020 में चुना गया था और उनका कार्यकाल 21 जून, 2026 को समाप्त होना था। दूसरी तरफ, विपक्ष की प्रमुख पार्टी कांग्रेस ने दो अलग-अलग चुनाव कराने पर निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने का निर्णय किया है, इस पर कांग्रेस ने दावा किया है कि इससे भाजपा को दोनों खाली सीटों को जीतने में मदद मिलेगी।