युद्धभूमि इजरायल से तमिलनाडु के आठ नागरिकों की हुई घर वापसी, कलेक्टर ने किया स्वागत

युद्धभूमि इजरायल से तमिलनाडु के आठ नागरिकों की हुई घर वापसी, कलेक्टर ने किया स्वागत
Published on

इजरायल में फंसे तमिलनाडु के आठ लोग अपने देश लौट चुके हैं। तमिलनाडु सरकार की ओर से मदुरै के जिला कलेक्टर ने रविवार को मदुरै हवाई अड्डे पर पहुंचे आठ लोगों का स्वागत किया। इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार ने जानकारी दी थी कि इजरायल में फंसे 49 तमिल सुरक्षित घर लौट आए हैं

इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध तेज
इस संबंध में तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, "इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध तेज हो गया है, तमिलनाडु सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से वहां फंसे 128 तमिलों की जानकारी मिली। इनमें से 21 तमिल पहले जत्थे में शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। वहां से उन्हें तमिलनाडु सरकार की ओर से उनके घरों तक पहुंचाया गया।

इजरायल से एक विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचा

दूसरे चरण में, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, तेनकासी, धर्मपुरी, तिरुपुर, तिरुवन्नामलाई, त्रिची, चेन्नई, विल्लुपुरम, तिरुप्पुर, सलेम, कोयंबटूर आदि से 28 तमिल शनिवार को इजरायल से एक विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे। इजरायल में लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'ऑपरेशन अजेय' शुरू किया गया है। भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया, जिसमें अब तक 6 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com