लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बाढ़ प्रभावित नागरिकों की जिंदगी सामान्य बनाने के लिए सभी जुटें : शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया, वहाँ जल्दी से जल्दी सभी व्यवस्थाएँ दुरस्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया, वहाँ जल्दी से जल्दी सभी व्यवस्थाएँ दुरस्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। संबंधित जिलों के प्रशासनिक अमले को सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लेकर सबसे पहले प्रभावितों को भोजन पैकेट, आटा और पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य करने के साथ ही प्रभावितों को जरूरत के अनुसार दवाइयाँ आदि भी प्रदान की जाएं। उनकी जिंदगी को सामान्य बनाने के लिए सभी लोग प्रभावितों की सहायता में जुट जायें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शाम वीडियो कांफ्रेंस द्वारा प्रभावित जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और क्राइसेस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने आज श्योपुर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना और ग्वालियर जिला प्रशासन से संवाद कर राहत कार्यों की जानकारी प्राप्त की। केन्द्रीय मंत्री नरेंद, सिंह तोमर भी बैठक से वर्चुअली जुड़। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने के उद्देश्य से टास्क फोर्स का गठन भी किया है। संबंधित 12 विभाग और उनके मंत्री निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। 
मंत्री जिलों में रहकर राहत कार्यों की निगरानी भी कर रहे हैं। पहला उद्देश्य जनता को राहत प्रदान कर पुनर्वास के कार्य पूरे करने हैं। इसके पश्चात पुनर्निर्माण के लक्षय को पूरा किया जायेगा। क्षति के सर्वे के लिए पारदर्शी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य के पश्चात उन परिवारों को प्रारंभिक तौर पर 6 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाये, जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। दीर्घकालिक योजना में ऐसे क्षतिग्रस्त मकानों में रहने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि देने का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने जिला वार बातचीत करने हुए कहा कि मुरैना जिले में कुछ केंद, बनाकर भोजन तैयार कर प्रभावित ग्रामों में पहुँचाएं। श्योपुर-शिवपुरी पुल और अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों को प्रारंभ करने के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ की जाये। श्योपुर में कैंप कर रहे आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री निकुंज श्रीवास्तव ने सफाई व्यवस्था, पेयजल और विद्युत आपूर्ति सामान्य रखने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो ग्राम अधिक प्रभावित रहे उनमें सबसे पहले पेयजल और भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। करीब 90 प्रतिशत प्रभावित गाँवों में विद्युत प्रदाय होने लगा है। 
ग्वालियर और इंदौर से कुल 12 जेसीबी, 6 डंपर, 30 ट्रेक्टर, 150 सफाई कर्मचारी श्योपुर में पहुँचाए गये हैं। राहत के कार्य तीन शिफ्ट में चल रहे हैं। सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी और स्टॉफ सक्रिय है। ग्राम पंचायतें भी निरंतर सेवा कार्यों में संलग्न हैं। आज नव पदस्थ कलेक्टर और एसपी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। सभी राहत कार्यों की पूर्णत: अगले सप्ताह में हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।