महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता छगन भुजबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने एक बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एनसीपी नेता समेत तीन के खिलाफ FIR दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, NCP नेता और दो नए लोगों के खिलाफ बीती रात इस मामले में चेंबूर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई। उन्होंने बताया, 'बिजनेसमैन की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा-506 (2) (आपराधिक धमकी) और धारा-34 (समान मंशा) के तहत केस दर्ज किया गया है।'
प्यार में पागल बहन ने भाई को उतारा मौत के घाट, कमरे में दफना दी लाश, ऐसे खुला राज
FIR में आरोप लगाया गया है कि भुजबल ने शिकायतकर्ता द्वारा उन्हें दो वीडियो भेजने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी। इन वीडियो में भुजबल कथित तौर पर हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो भेजने के तुरंत बाद बिजनेसमैन को वॉट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकी मिलने लगी।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच मुंबई अपराध शाखा की यूनिट-6 कर रही है। बता दें कि छगन भुजबल एनसीपी के सदस्य हैं और मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा में नासिक के येवला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
घटना पर शिवसेना MP का ट्वीट
इस घटना को लेकर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'चेंबूर के व्यवसायी ललित टेकचंदानी को धमकी देने के पीछे कौन है? 'क्या इस धमकी को पूर्व मंत्रियों का समर्थन है? आखिर किसके शह पर ये धमकी दी गई? इन सभी सवालों के जवाब लोगों के सामने आने चाहिए।