BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

शराब काण्ड को लेकर विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा

उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया और सदन की कार्यवाही रोककर नियम 310 के तहत शराब कांड पर चर्चा की माँग करने लगे। सदन में विपक्ष का विरोध लगातार जारी रहने से प्रश्नकाल शुरू नहीं हो पाया। संसदीय कार्य मंत्री ने मंत्री वक्तव्य में चर्चा की कही बात कही लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की सूचना को किया स्वीकार करते हुए नियम 310 के तहत शराब कांड पर चर्चा शुरू करने के लिए व्यवस्था दी। नेता प्रतिपक्ष ने नियम 310 के तहत अवैध शराब पर बोलते हुए कहा की सरकार की कार्यप्रणाली से जाहिर होता है कि शराब काण्ड में सरकार संवेदनहीन बनी हुए है।

 सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ करते हुए उन्होंने कहा की इतनी बड़ घटना में कई लोगों की मौत के बाद भी वहाँ कोई मुख्यमंत्री और मंत्री नहीं पहुँचा न ही पीड़तो का हाल जानने की कोशिश की गई। विपक्षी सदस्यों ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से की उचित आदेश देने की मांग की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने नियम 310 के तहत अपना वक्तव्य रखते हुए कहा की सरकार के इंतजाम नाका़फी हैं केवल खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर सवाल खड़ करते हुए कहा कि अवैध शराब पर कार्यवाही समय रहते की होती तो इतना बड़ हादसा टल सकता था। चकराता विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की सरकार को आर्थिक सहायता राशि बढ़कर दो लाख से बढ़कर 10 लाख करनी चाहिए साथ ही गंभीर रूप से बीमार को पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाये।

उन्होंने कहा की सरकार अपनी त्रिमेदारी से भाग रही है। उन्होंने अबकारी मंत्री और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर सरकार पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगया कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने आरोप लगाते हुए कहा की अवैध शराब का पैसा मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक जा रहा है। उन्होंने अवैध शराब पर प्रदेश भर में प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस दौरान विपक्षी कांग्रेसी सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर शोरगुल करने लगे और आबकारी मन्त्री के इस्तीफे की मांग करने लगे। हालांकी बाद में विधानसभा के अध्यक्ष ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पांच सदस्य की एक कमेटी गठन कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। इस कार्यवाही पर विपक्षी कांग्रेसी सदस्य संतुष्ट नहीं हुये और नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर विधानसभा की गैलरी में आकर धरने पर बैठ गए।