लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

पूर्व लोकसभा सांसद ए के रॉय का निधन

पथाल्दिह इलाके में एक पार्टी कार्यकर्ता के घर में रह रहे थे। इससे पहले वह यहां पुराना बाजार में टेम्पल रोड पर अपने पार्टी कार्यालय में रहे।

 पूर्व लोकसभा सांसद और मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के संस्थापक ए के रॉय का रविवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 90 वर्षीय रॉय के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वह अविवाहित थे। 
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ वाम नेता एवं सीटू झारखंड प्रदेश समिति के मुख्य संरक्षक को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण आठ जुलाई को यहां केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके कारण उनका निधन हुआ। 
पूर्व लोकसभा सांसद के निधन पर शोक जताते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ‘‘रॉय के निधन से झारखंड में बड़ा शून्य पैदा हो गया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ राय का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
धनबाद से तीन बार सांसद रहे रॉय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख शिबू सोरेन तथा पूर्व सांसद विनोद बिहारी महतो के साथ 1971 में अलग राज्य के लिये आंदोलन शुरू किया था। झारखंड 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर नया राज्य बना। 
रॉय 1977, 1980 और 1989 में अविभाजित बिहार के धनबाद लोकसभा सीट से जीते। इसके अलावा उन्होंने बिहार विधानसभा में 1967, 1969 और 1972 में सिंदरी सीट का प्रतिनिधित्व किया। सोरेन ने कहा कि रॉय का निधन उनके लिये व्यक्तिगत क्षति है। 
जेएमएम प्रमुख ने कहा, ‘‘हमने एक ‘आंदोलनकारी’ खो दिया। उन्होंने हमेशा मजदूरों के अधिकारों के लिये लड़ाई लड़ी। उनका निधन मेरे लिये व्यक्ति क्षति है।’’ 
भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) ने अपने शोक संदेश में कहा कि रॉय ने अपना पूरा जीवन मजदूर वर्ग के कल्याण के लिये समर्पित कर दिया। 
इसके अनुसार, ‘‘उन्होंने मजदूरों के समर्थन में धनबाद में माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने सामाजिक बदलाव के लिये लड़ाई लड़ी। उनका निधन देश में मजदूर आंदोलन के लिये एक बड़ी क्षति है।’’ 
रॉय का जन्म सपुरा गांव में हुआ जो अब बांग्लादेश में है। उनके पिता शिवेंद्र चंद्रा रॉय वकील थे। उन्होंने 1959 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में एमएससी की और दो साल तक एक निजी कंपनी में काम किया। बाद में वह 1961 में पीडीआईएल सिंदरी में शामिल हो गए। 
1966 में आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस की गोलीबारी के विरोध में आयोजित ‘बिहार बंद’ में हिस्सा लेने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तत्कालीन सरकार का विरोध करने के कारण प्रोजेक्ट्स एंड डेवलेपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) प्रबंधन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। 
इसके बाद रॉय श्रमिक संघ में शामिल हुए और उन्होंने सिंदरी फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) और निजी कोयला खान मालिकों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया। साल 1967 में उन्होंने माकपा की टिकट पर बिहार की सिंदरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए। 
हालांकि बाद में उन्होंने माकपा से इस्तीफा दे दिया और अपनी मार्क्सवादी समन्वय समिति बनाई। रॉय को उनके साथी और समर्थक ‘राजनीतिक संत’ बुलाते थे क्योंकि उनका बैंक खाता ‘शून्य बैलेंस’ ही दिखाता रहा। रॉय पिछले एक दशक से धनबाद से 17 किलोमीटर दूर पथाल्दिह इलाके में एक पार्टी कार्यकर्ता के घर में रह रहे थे। इससे पहले वह यहां पुराना बाजार में टेम्पल रोड पर अपने पार्टी कार्यालय में रहे। 
पूर्व एमसीसी विधायक आनंद महतो ने कहा, ‘‘वह देश के पहले सांसद थे जिन्होंने सांसदों के लिए 1989 में भत्ते एवं पेंशन बढ़ाने वाले प्रस्ताव का विरोध किया था हालांकि उनका प्रस्ताव गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।