गुजरात कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद कांग्रेस की आलोचना की और इसे 'सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी' बताया है। अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पाटीदार नेता पटेल ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी है, राज्य में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सिर्फ कागजों पर है, पार्टी में दो साल तक मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई और मेरा तिरस्कार किया गया।''
हार्दिक पटेल ने भाजपा में शामिल होने को लेकर कही यह बात
बता दें कि हार्दिक पटेल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की बढ़ती अटकलों पर विराम लगाते हुए, पटेल ने इस बात को खारिज कर दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "अभी तक, भाजपा में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।" इसके साथ ही हार्दिक पटेरल ने पाटीदार नेताओं से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस के बारे में चेतावनी दी गई थी। "मैं वरिष्ठ पाटीदार नेताओं और दोस्तों से माफी मांगता हूं। उन्होंने मुझे कांग्रेस में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी थी। आज, मुझे इसका एहसास हो गया है।"
कांग्रेस में हो रहा भ्रष्टाचार, पटेल ने किया यह खुलासा
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, ''राहुल गांधी की दाहोद आदिवासी सत्याग्रह रैली में करीब 25 हजार लोग मौजूद थे लेकिन 70 हजार का बिल बना। कांग्रेस में भ्रष्टाचार का स्तर ऐसा है।'' पटेल ने कहा कि राहुल गांधी जब गुजरात गए थे, तब राज्य के एक भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की। जब राहुल गांधी यहां आते हैं तो कांग्रेस नेता चर्चा करते हैं कि कौन सा चिकन सैंडविच देना है और कौन सा डाइट कोक देना है। जातिवादी राजनीति के अलावा पार्टी में कुछ नहीं होता है।' हार्दिक पटेल ने यहां तक कह दिया कि "कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व एक परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहा है।"
हार्दिक पटेल ने सोनिया को लिखे पत्र में कही यह बात
बता दें कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने फैसले की घोषणा करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और इस्तीफे की एक तस्वीर साझा की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व यह सुनिश्चित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है कि दिल्ली से आए नेताओं को चिकन सैंडविच समय पर दिया जा रहा है या नहीं। पार्टी के बर्ताव से ऐसा लगता है कि कांग्रेस को गुजरात और उसके लोगों से नफरत है।