इससे पहले शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी थी। एक तरफ जहां प्रतिभा सिंह के सीएम पद की दावेदारी पेश करने के बाद समर्थक उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे, तो वहीँ सीएम कौन होगा? इसे लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला और शुक्रवार की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। इसके बाद एक सिंगल लाइन प्रस्ताव बनाकर कांग्रेस आलाकमान को दिल्ली भेजा गया, इस मामले में अब आलाकमान को ही तय करना था कि सीएम कौन होगा। इसके बाद शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में फिर से कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक 5:00 बजे शुरू हुई, जिसमें सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाने पर मुहर लग गई।