BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

कैसे अस्पताल पहुंचेंगी गर्भवती! जोशीमठ के अधिकारियों के सामने नई चिंता, जारी किया बड़ा आदेश

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से सैकड़ों परिवारों को अपना मकान खाली करके दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है. इस बीच, मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में प्रशासन के सामने एक और चिंता खड़ी हो गई है. दरअसल, प्रशासन उन गर्भवती महिलाओं के लिए चिंतित है, जिनके प्रसव की संभावित तिथि डॉक्टरों ने इसी महीने यानि जनवरी में बताई है. 

अधिकारियों के मुताबिक, अगर किसी महिला को तत्काल प्रसव पीड़ा हुई तो इन हालातों को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाना मुश्किल साबित होगा. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों से अपील की है कि गर्भवती महिलाओं को वह प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती करा दें.

अधिकारियों ने जारी किए निर्देश

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एमएस खाती के मुताबिक, जिन महिलाओं का प्रसव की सम्भावित तिथि जनवरी में है . उनकी संख्या 11 है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में 9 महिलाओं का प्रसव होना है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन एम्बुलेंस की 24 घंटे तैनाती कर दी है. आशा और एएनएम को गर्भवतियों की निरंतर जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.

मौसम के बदलते मिजाज ने बढ़ाई चिंता

मौसम के इस बदलते मिजाज ने जोशीमठ के आपदा पीड़ितों की चिंता और बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ घंटों में चमोली समेत अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. जोशीमठ में जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित खतरे वाले इलाकों में घरों के आंगन और कमरों के अलावा आसपास की धरती भी फटी हुई दिख रही है और वहां गहरी दरारें हैं, जो कई इंच चौड़ी हैं. पीड़ितों का कहना है कि जोशीमठ में बारिश से इन दरारों के जरिए धरती के अंदर पानी जाने से समस्या और बढ़ेगी.

राहत और बचाव में लगे राज्य सरकार के अधिकारी खतरनाक घोषित किए गए दो होटलों मलारी इन और होटल माउंट व्यू को पिछले दो दिनों से ढहाने की योजना बना रहे हैं लेकिन भवन स्वामियों को विश्वास में नहीं ले पाने के चलते अब तक यह कार्रवाई अटकी हुई है.पीड़ित देवेंद्र सिंह के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में धरती में जगह-जगह आई दरारों को भरने के प्रयास शुरू किए जा सकते थे, लेकिन वह भी नहीं हो पाया. रूड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान से जोशीमठ आए विज्ञानियों ने अधिकारियों के सामने यह चिंता भी जताई थी