Indore: अवैध पिस्तौल खरीदने दिल्ली से मध्यप्रदेश आए चार तस्कर गिरफ्तार

Indore: अवैध पिस्तौल खरीदने दिल्ली से मध्यप्रदेश आए चार तस्कर गिरफ्तार

Indore

Indore: इंदौर में पुलिस ने अवैध हथियारों के चार अंतर प्रांतीय तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पांच देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Highlights
. Indore में आए चार तस्कर गिरफ्तार
. अवैध पिस्तौल खरीदने में गिरफ्तारी

Indore में आए चार तस्कर गिरफ्तार

इंदौर(Indore) में पुलिस ने अवैध हथियारों के चार अंतर प्रांतीय तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पांच देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साबिर, नवीन उर्फ तरुण सिंह, विकास उर्फ विक्कू और संजीव कुमार उर्फ सचिन शर्मा के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि चारों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। दंडोतिया ने बताया कि ये तस्कर नजदीकी खरगोन जिले(Indore) के एक अवैध हथियार निर्माता से देशी पिस्तौल खरीदने के बाद इंदौर पहुंचे थे।

Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले हथियारों की खेप बरामद, एमपी से लाकर पांच  राज्यों में करते सप्लाई; चार गिरफ्तार - ncr Delhi Police Special Cell  busted two interstate illegal ...

अवैध पिस्तौल खरीदने में गिरफ्तारी

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया, गिरफ्तार तस्कर खरगोन जिले के अवैध हथियार निर्माताओं से 15,000 रुपये में एक पिस्तौल खरीदते थे और इस हथियार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 25,000 से 30,000 रुपये में बेच देते थे।’’उन्होंने बताया कि हथियार तस्करों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास के मामले पहले से दर्ज हैं। दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके विस्तृत जांच की जा रही है।

फिनिशिंग होने आए अवैध हथियारों की खेप बरामद, एक हफ्ते में 117 पिस्तौल, 70  मैगजीन के साथ 5 तस्कर भी दबोचे | Jansatta

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।