BREAKING NEWS

भारत मौसम विभाग : दक्षिण-पश्चिम मानसून आज केरल पहुंचा ◾चुनावी राजनीति पाकिस्तान को मुश्किल में डालती है, जानिए क्यो ◾एशियाई खेलों की तैयारी के लिए अब तक 220 करोड़ रुपये मंजूर - अनुराग ठाकुर◾खरीफ फसलों पर एमएसपी वृद्धि से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर◾असम मुख्यमंत्री : ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी हमारे लिए एक चुनौती◾बढ़ते तापमान पर असम के सीएम सरमा ने कहा - 'एकमात्र समाधान जैव विविधता का संरक्षण है'◾लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾

महंगाई का सितम जारी : राजस्थान के बाद ओडिशा में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

वाहन-ईंधन की कीमतों में एक और वृद्धि के बाद ओडिशा में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। इससे पहले राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपये के आंकड़े के पार निकले थे। वाहन ईंधन की कीमतों में मंगलवार को फिर बढ़ोतरी हुई। 

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 26 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं। चार मई से वाहन ईंधन कीमतों में यह 28वीं बढ़ोतरी है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 97.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर पर है। 

मूल्यवर्धित कर (वैट) और भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं। इस वजह से अब कई स्थानों पर पहले पेट्रोल और अब डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। देश में सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल का दाम इसी महीने राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकला था। 

अब यह ओडिशा के मल्कानगिरी (101.12 रुपये लीटर) और कोरापुट (100.46 रुपये लीटर) में 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। नौ राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। 

महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। अब मुंबई में पेट्रोल 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चार मई से वाहन ईंधन कीमतों में 28वीं बढ़ोतरी हुई है। 28 बार में पेट्रोल का दाम 7.10 रुपये और डीजल का 7.50 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है।