लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

अंतर्राज्यीय नक्सल सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश- नक्सल हथियार, विस्फोटक तथा अन्य सामग्री की खेप पकड़ी

भोपाल (मनीष शर्मा) मध्य प्रदेश पुलिस ने अंतर्राज्यीय नक्सल सप्लाई के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। नक्सलियों का यह नेटवर्क सप्लाई यदि सक्सेस होता तो बड़ी घटना होने की संभावना थी।

भोपाल (मनीष शर्मा) मध्य प्रदेश पुलिस ने अंतर्राज्यीय  नक्सल सप्लाई के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। नक्सलियों का यह नेटवर्क सप्लाई यदि सक्सेस होता तो बड़ी घटना होने की संभावना थी। महानिरीक्षक नक्‍सल विरोधी अभियान साजिद फरीद शापू ने जानकारी देते हुये बताया कि विश्वसनीय सूत्र द्वारा गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी कि बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दो चार पहिया वाहनों से नक्सलियों को हथियार तथा विस्फोटक सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामग्री पहुंचाने के उद्देश्‍य से आऐ हैं।
मध्‍यप्रदेश पुलिस के द्वारा तत्काल इस सूचना पर कार्यवाही करते हुये उक्त वाहनों की घेराबंदी करते हुए किरनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत जंगल क्षेत्र में दोनों संदिग्ध चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। वाहनों से अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सलियों के द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई।
इसका उपयोग नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने हेतू उपयोग किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। प्रकरण में आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। अब तक की विवेचना में उक्त आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान से अवैध हथियार तथा विस्फोटक सामग्री एकत्र कर नक्सलियों तक पहुचाये जाते थे। इस प्रक्रिया में आरोपी संजय तथा रोहित द्वारा उक्त सामग्री का इंतजाम अपनी राजस्थान में मौजूद साथीगण शकिल, वाजिद, तौसीफ तथा जितेन्द्र के माध्यम से किया जाता था।
उक्त सभी आरोपीगण मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के ट्राई-जंक्शन में सक्रिय नक्सल दलमों को अवैध हथियार तथा विस्फोटक सामग्री गोंदिया निवासी घनश्याम तथा विजय के माध्यम से पहुचाते थे। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने पिछले एक वर्ष में सात-आठ बार शस्त्र विस्फोटक, नाईट विजन, बायनाकुलर, हाईरेंज टार्च, टेक्टिकल शूज एवं अन्य सामग्री नक्सलियों तक पहुचाना स्वीकारा है, जिसके एवज में नक्सलियों द्वारा 25 लाख का भूगतान अब तक किया जा चुका है।
इनमें से कुछ आरोपी लगभग चार-पाँच सालों से नक्सलियों को अवैध हथियार एवं विस्फोटक सामग्री मुहैया कराने में लिप्त है। इनके द्वारा बालाघाट जिले में सक्रिय टांडा दलम, मलाजखण्ड दलम, दर्रेकसा दलम एवं विस्तार प्लाटून-02, विस्तार प्लाटून-03 व खटिया मोचा एरिया कमेटी के नक्सलियों को अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्री प्रदाय की जा रही थी।
अब तक बरामद सामग्री से माह जुलाई के अंत में नक्सलियों द्वारा घोषित शहीद सप्ताह में पुलिस के विरूद्ध एक बड़ा जान लेवा हमला करने की योजना थी जिसे इस कार्यवाही द्वारा विफल किया गया है। प्रकरण में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम संजय नाजी भाई चित्रझोडा निवासी मुम्बई, रोहित शिवा भाई बुटानी निवासी मुम्बई, घनश्याम शिवलाल आँचले निवासी गोंदिया महाराष्‍ट्र, विजय जीवन कोरेटी निवासी गोंदिया महाराष्‍ट्र, शकिल खान निवासी कोटा राजस्थान, वाजिद तैथरी निवासी कोटा राजस्थान, तौसीफ निवासी झालावाड राजस्थान तथा जितेन्द्र कुमार अग्रवाल झालावाड राजस्थान का होना बताया।
आरोपियों से 03 नग पिस्टल 32 इंच, 03 नग मैग्जीन 32 इंज पिस्टल की, 01 मैग्जीन एके 47 अनफर्निश्ड, 08 नग जिलेटिन रॉड, 20 फीट करीब कोंडेक्स लाल रंग की, मोबाईल एनड्रॉइड, इनोवा वाहन, स्कोडा वाहन, 09 नग एल0ई0डी0 टार्च, 02 टार्च,  01नग छाता, 01 एयर पम्प, 01एमपी 03 प्लेयर, 03 पर्स, 01 सफारी सूटकेस, 03 बैग कपड़ो से भरे, 01 जोड़ी टी-शर्ट एवं पेन्ट तथा 06 टैन्ट जब्‍त किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।