BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई से बच रही है ज्वालापुर पुलिस ?

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार खन्नानगर के बहुचर्चित गोलीकांड प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में विधायक प्रतिनिधि सहित 13 नामदर्ज युवकों व 9-10 अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 506, 427, 342, 149, 148, 147 के तहत मुकद्दमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते दूूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते ज्वालापुर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गयी है। 

गौरतलब है कि दूसरे पक्ष ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। विष्णु अरोड़ा पक्ष की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भाजपा नेता दीपक टंडन सहित विधायक मदन कौशिक के प्रतिनिधि किशान बजाज सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में दीपक टंडन, शशांक पंडित, गोली ऊर्फ हर्षदीप, किशन बजाज, अर्जुन भूरा, सुमित कटारिया, गौरव घोष, नितिन शर्मा, दीपू शर्मा, सटरू, सागर टंडन, नवीन, राहुल चौहान सहित 9-10 अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 506, 427, 342, 149, 148, 147 के तहत मुकद्दमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन पीडित पक्ष विष्णु अरोडा आदि का कहना है कि पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते दीपक टंडन, किशन बजाज सहित अन्यों नामदर्ज युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि एक सप्ताह से अ‌‌धिक का समय मुकद्दमा दर्ज हुए बीत चुका है।

 आखिर किस स्थानीय राजनीतिक व्यक्ति के दबाव में ज्वालापुर पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है, जिससे कहीं न कहीं ज्वालापुर पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली शहर में चर्चा का विषय बनती जा रही है।गौरतलब है कि छह अगस्त 2022 को ज्वालापुर स्थित अनुराग पैलेस में भाजपा का कार्यक्रम चल रहा था। तभी पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के करीबी दो नेताओं में मारपीट हुई। इसके बाद खन्नानगर में मारपीट, तोड़फोड़ और फायरिंग हुई थी। पुलिस ने विष्णु सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर 10 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार किया था। खन्नानगर प्रकरण मामले में अधिवक्ता की अपील पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर को दीपक टंडन, विधायक प्रतिनिधि किशन बजाज समेत 13 युवकों को नामजद करते हुए 9-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एडवोकेट अरूण भदौरिया ने बताया कि 06 अगस्त 22 की दोपहर को अनुराग पैलेस में भाजपा के एक कार्यक्रम में मेरे परिचित व्यपार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोडा के साथ दीपक टंडन के बीच कहासुनी - हुई थी। वहां मौजूद लोगों ने मामले को समझा बुझा कर शांत करा करा दिया था। लेकिन दीपक डण्डन ने अपने घर जाकर अपने साथियों को बुलाकर षडयंत्र के तहत उसी दिन दोपहर को विष्णु अरोड़ा का छोटा भाई कृष्ण अरोडा खाना लेने के लिए अपने घर आ रहा था, तभी दीपक टण्डन ने अपने साथी शशांक, किशन बजाज, अर्जुन भूरा, गोली ऊर्फ हर्ष दीप, सुमित कटारिया, गौरव घोष, नितिन शर्मा, दीपू शर्मा, सटल, सागर टण्डन, नवीन राहुल चौहान व 9-10 अन्य युवकों ने कृष्ण अरोड़ा को बुलाकर अनुराग पैलेस की घटना बताते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसकी जानकारी पडोसी ने विष्णु अरोड़ा को दी। आरोप हैं कि जब विष्णु अरोडा गली नंबर 4 में दीपक टण्डन के घर के पास पहुंचा तो पहले से तैयार दीपक टंडन, शंशाक, किशन बजाज ने जान से मारने की नीयत से लोहे के सरिये व तलवार से हमला करते हुए रिवाल्वर से फॉयर कर दिया। हमले में विष्णु अरोड़ा बाल बाल बच गये। विष्णु अरोडा अपनी जान बचाकर मौके से भागा। आरोप हैं कि उक्त युवकों ने विष्णु अरोड़ा को दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान उक्त युवकों ने कृष्ण अरोड़ा की नई स्कूटी तोड कर करीब 90 हजार का नुकसान कर दिया। न्यायालय की ओर से अधि वक्ता की अपील पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे, जिसमें 30 नवम्बर 2022 को पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।