Jaipur: आज PM मोदी जयपुर में करेंगे जनसभा, रैली की व्यवस्थाएं संभालेंगी महिलाएं

Jaipur: आज PM मोदी जयपुर में करेंगे जनसभा, रैली की व्यवस्थाएं संभालेंगी महिलाएं
Published on

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकतलगा दी है। इसके पिछले एक खास वजह यह है कि आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है और महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद यह पीएम की राजस्थान में पहली जनसभा है।
जनसभा में लाखों महिलाओं के आने का दावा
आपको बता दें बीजेपी इस जनसभा के माध्यम पूरे प्रदेश में बड़ा संदेश देना चाहती है। इस जनसभा में लाखों महिलाओं के आने का दावा किया जा रहा है। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यह दिन बहुत पवित्र है।पीएम मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करने जयपुर आ रहे हैं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती भी है। इसकी तैयारियां काफी जोरों से की गई है।
2 सितम्बर को 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' निकाली गई थी
दरअसल, राजस्थान में बीजेपी के द्वारा 2 सितम्बर को 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' निकाली गई थी। यह यात्रा प्रदेश के चारों कोनों से निकाली गई थी। जिसमें पहली यात्रा की शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाईमाधोपुर से की थी। दूसरी यात्रा डूंगरपुर-बांसवाड़ा के पवित्र आदिवासी बेणेश्वर धाम से निकाली गई थी, इसे गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी।तीसरी यात्रा की शुरुआत जैसलमेर के रामदेवरा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। चौथी यात्रा की शुरूआत हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने की थी।ये सभी यात्राएं 9 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं।
परिवर्तन संकल्प महासभा' को लेकर 42 ब्लॉक बनाए गए
बता दें मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की माने तो पीएम मोदी की 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को लेकर 42 ब्लॉक बनाए गए हैं। जिनकी कमान महिलाओं को दी गई। बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने आएगी।पीएम मोदी खुली जीप में सभा के बीच से होकर मंच पर जाएंगे और उस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं फूल की वर्षा करेंगी। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दादिया में सभास्थल का जायजा लिया है। प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि, कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार से प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है। जनता ने अब मन बना लिया है कि कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com