झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सुबह से शाम तक दलाल और बिचौलियों को बचाने की चिंता करते है हेमंत

झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने सोरेन पर साधा निशाना, कहा- सुबह से शाम तक दलाल और बिचौलियों को बचाने की चिंता करते है हेमंत
Published on

भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज बोकारो की संकल्प सभा में हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। श्री मरांडी ने आज कहा कि राज्य में अपराध,भ्रष्टाचार का बोलबाला है। विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। कहा कि राज्य में प्रतिदिन चोरी,डकैती,अपहरण,फिरौती की घटनाएं हो रही। प्रतिदिन 5हत्या और बलात्कार का रिकॉर्ड हेमंत सरकार के नाम दर्ज है। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बहन बेटियों को टुकड़ में काटकर अपराधी फेंक दे रहे,घर में भी बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया जा रहा।

सीबीआई जांच की अनुशंसा करें

राज्य में बीते छ: महीनों में 23व्यवसाई की हत्या हुई है जिसमे 9लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार थी।कहा कि झारखंड में अपराधी मस्त है और जनता भयभीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यवसाई की हत्या के जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों पर एसआईटी गठित कर जांच करें या सीबीआई जांच की अनुशंसा करें।

कहा कि हेमंत सरकार ऐसा नही करती तो 2024में भाजपा सरकार जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाएगी।उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है अपराधियों को पकड़ना,जेल में डालना लेकिन आज पुलिस नदी किनारे बालू के ट्रैक्टर को पकड़कर वसूली में लगी है। श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में ब्लॉक,थाना,जिला प्रशासन में भ्रष्टाचार व्याप्त है राशनकार्ड,आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र केलिए पैसे लिए जा रहे। पदाधिकारी बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही। कहा कि राज्य में गरीबों की भूख से मौत हो रही और हेमंत सोरेन गरीबों का अनाज लूटकर अपनी तिजोरी भरने में लगे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com