लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

स्वस्थ झारखण्ड रहेगा तभी स्वावलंबी झारखण्ड बनेगा : रघुवर दास

अवसर पर उप विकास आयुक्त अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष नगर परिषद व सैकड़ों की सांख्य में जल सहिया,सखी मंडल की महिलायें व ग्रामीण उपस्थित थे।

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अच्छी सोच सदैव सामूहिक रूप से लाभान्वित करता है। ऐसी सोच को नमन। आज आह्लादित हूं कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ कर रहा हूं। यह सरकार की प्राथमिकता है कि जब स्वस्थ झारखण्ड रहेगा, तभी स्वावलंबी झारखण्ड बनेगा। स्वस्थ चतरा जैसी योजना पूरे राज्य में लागू होगी, 22 जनवरी को बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा। 2022 तक कोई बिना दवा ना रहें इस निमित कार्य हो रहें हैं। पूरे राज्य में 300 एम्बुलेंस संचालित है 30 और एम्बुलेंस जल्द प्रारम्भ की जायेगी। श्री दास चतरा के जवाहरलाल स्टेडियम में आयोजित स्वस्थ चतरा कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्यए शिक्षा, मूलभूत सुविधाए स्वच्छता समेत अन्य क्षेत्रों में कई कार्य जन सहभागिता की वजह से हुई है। आपके सहयोग से राज्य के कार्यों को दिल्ली में सम्मान मिला, नीति आयोग ने राज्य की सराहना की। यह सब आपकी बदौलत संभव हुआ। केंद्र सरकार की वजह से 4 वर्ष में पूरे विश्व मंा भारत का सम्मान बढ़ा। क्योंकि वहां बैठा प्रधान सेवक गांव, गरीब, किसान, महिला और युवाओं की समृद्धि, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के संबंध में सोचता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक साथ 1 लाख 6 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में 8 हजार से 11 लाख तक कि नौकरी प्रदान की।

18 देश के राजदूतों ने इस कार्य का लोहा माना। आनेवाले दिनों में 30 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से आच्छादित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा आजदी के बाद पहली बार केंद्र सरकार द्वारा कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया ताकि देश और राज्य के युवाओं को शिक्षा के साथ हुनरमंद भी बनाया जाए। हमारा मकसद युवाओं को हुनरमंद बना रोजगार देना है। 14 वर्ष की तुलना 4 वर्ष में हुए कार्य से करेंए हम विकास की राजनीति करते हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ग्रामीणए राज्य मार्ग या फिर राष्ट्रीय राजमार्ग हो हर क्षेत्र में कार्य हुए हैं। झारखण्ड में 14 वर्ष में 22 हजार किमी ग्रामीण सडक़ का निर्माण हुआ और 4 वर्ष में 20 किमीए 14 वर्ष में प्रतिदिन सडक़ बनाने की रफ्तार करीब 1 किमी से ज्यादा थीए 4 वर्ष में 3.28 किमी प्रतिदिन सडक़ का निर्माण हो रहा है।

आज मुंहे इस बात की खुशी है कि टंडवा के तरही नदी पर आजादी के बाद पुल का निर्माण सुनिश्चित हुआ। यह है हमारे विकास कार्यों का आकलन, जिसे आप देख और महसूस भी कर रहे होंगे। इसकी परिणीति हुई आपके द्वारा बनाई गई एक मजबूत और स्थायी सरकार की वजह से। मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा और चाईबासा में जल्द स्टील प्लांट निर्माण हेतु आधारशिला रखी जायेगी। इसके लिए लगातार केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित कर बात किया जा रहा है। स्टील प्लांट खुलने से रोजगार के अवसर का सृजन होगा। 2019 अक्टूबर तक 1200 से ज्यादा आदिवासी गांव को पेयजल मुख्यमंत्री ने कहा दूषित पेयजल और पानी की उपलब्धता नहीं होने से स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सरकार राज्य भर से 1200 से अधिक आदिवासी और दलित गांव तो बोरिंग के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है।

2020 तक उस बोरिंग के जल को टंकी में एकत्र कर पाइपलाइन के जरिये घर घर जल एकत्र किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 4 वर्ष में जो विकास के कार्य किये हैं उसमें महिलाओं का बड़ा योगदान है। 4 वर्ष में राज्य की साहियाए जल साहियाए रानी मिस्त्री और सखी मंडल की महिलाओं के सहयोग व अथक प्रयास से 2014 के 18: खुले में शौच से मुक्त झारखण्ड को 4 साल में शत प्रतिशत मुक्त कर दिया। सखी मंडल की बहनों के लिए जल्द पॉल्ट्री फेडरेशन सोसाइटी के गठन किया जाएगा ताकि वे मुर्गी के अंडा उत्पादन में अग्रणी बन सकें। डेयरी के क्षेत्र में भी महिलाएं और युवा आगे आएं। सरकार 50: अनुदान ऐसे लोगों को देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का शुभारंभ सरकार कर रही है।

राज्य के किसानों को खादए बीज समेत खेती हेतु राशि उनके एकाउंट में क्ठज् के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना तहत 5 हजार आए 25 हजार तक राशि प्रदान की जाएगी। इन कार्य मे सरकार 2 हजार 250 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उक्त राशि अप्रैल व मई तक किसानों के एकाउंट में चला जायेगा। अंग्रेजों को चुनौती देने वाले शहीदों की प्रतिमा निर्माण में मिट्टी प्राप्त कर चतरा की पुण्य भूमि धन्य हुई मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों को चुनौती देने वाले बिरसा आबाए सिधो कान्हूए चांद भैरव समेत अन्य शहीदों को 67 साल में किसी ने याद नहीं किया। लेकिन आजादी के 67 साल बाद लाल किला से देश के वत्र्तमान प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा की नमन किया। राज्य के शहीदों की प्रतिमा निर्माण हेतु प्रधानमंत्री ने 25 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए। अब राज्य भर के गांव की मिट्टी उन शहीदों की प्रतिमा निर्माण में लगेगी। आज चतरा के 52 गांव से आई मिट्टी का सम्मिश्रण कर गुमान का अनुभव कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश मे लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टी ने राज्य के एक आदिवासी निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर 4 हजार करोड़ का घोटाला किया। वही एक क्षेत्रिय पार्टी ने बालू घाट को मुंबई की कंपनी के हवाले कर दिया ताकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल सके। लेकिन वर्तमान सरकार ने बालू उठाव की मुफ्त कर दिया। अब फिर से सब एक हो रहें हैंए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी की बात करने वाले, युवाओं की बात करने वालेए नया भारत की बात करने वाले, देश को आर्थिक सुपरपावर बनाने की बात करने वाले, महिलाओं के स्वावलंबन की बात करने वाले वत्र्तमान प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एक हो रहें हैं। लेकिन इस देश को प्रधानमंत्री की जरूरत है जबकि अन्य चाहते हैं कि देश और राज्य को फिर भ्रष्टाचार की ओर धकेल दिया जाए। चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा का शुभारंभ चतरा की धरती से हुई यह अविस्मरणीय है।

अब चतरा का प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य सुविधा पहुँच पाएगी। 1608 साहिया को 1870 रुपये का मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा हैए अब मामूली बुखार, दर्द, एंटीबायोटिक और महिलाओं के बीच सेनिटरी नैपकिन का वितरण होना सुनिश्चित हुआ। सांसद और डीएमएफटी की राशि से मोटरसाइकिल एम्बुलेंस निदान योजना सगुन योजना और आंगन योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी ने किया इसके लिए धन्यवाद। चतरा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनें इस निमित लगातार कार्य हो रहा है। चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने कहा कि चतरा में ग्रामीणों को देखते हुए प्रारम्भ की गई यह योजना मिल का पत्थर साबित होगा। आनेवाले समय में चतरा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनें इस निमित लगातार कार्य हो रहा है।

प्रोजेक्ट आंगन के माध्यम से आंगन बाड़ी केंद्रों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को एक बेहतर माहौल, खेल कूद करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जाएगा। चतरा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमियां हैं लेकिन उनका निदान हो इस निमित्त लगातार कार्य हो रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा संग्रहालय में निर्मित होने वाले शहीदों की प्रतिमा निर्माण हेतु चतरा के 52 गांव से मंगाई गई मि_ी का सम्मिश्रण किया। स्वस्थ चतरा के तहत निदान योजनाए आंगन योजना, सगुन योजना और मोटरसाइकिल एम्बुलेंस योजना का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर चतरा और बालूमाथ की साहिया को निदान योजना के तहत किट का वितरण किया। कीट प्राप्त करने वाली महिलाओं में लातेहार की सरोज निराली लकडा, देवंती देवी, शकुंतला देवी, संगीत देवी व चतरा की निखत परवीनए द्रौपदी देवी, माधुरी देवी, सुनीता देवी, अरुणा उपाध्याय, शांति देवी, संगीत देवी व सुचिता देवी शामिल थीं। कार्यक्रम का स्वागत संबोधन उपायुक्त चतरा दिया। पुलिस अधीक्षक बी. बरियार ने मुख्यमंत्री को मोमेंटम देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष नगर परिषद व सैकड़ों की सांख्य में जल सहिया,सखी मंडल की महिलायें व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 8 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।