BREAKING NEWS

पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की बैठक, राहुल-केजरीवाल सहित ये नेता होंगे शामिल ◾अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर Y + श्रेणी की सुरक्षा ◾बेंगलुरु में फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व PM देवेगौड़ा से की मुलाकात, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी फिल्म पर कही ये बात ◾कुड़मी जाति को ST का दर्जा देने के सवाल पर झारखंड से बंगाल तक बवाल, बन रहे जातीय टकराव के हालात◾पहलवानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी वापस लेंगे : अनुराग ठाकुर◾ कर्नाटक : बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय कड़ी करवाई ◾मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इन फसलों के MSP में की भारी बढ़ोतरी, देखें लिस्ट ◾तज़ाकिस्तान दौरे पर रुसी मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता व्यक्त की ◾खुशखबरी! केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम के साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी◾असम में मालगाड़ी उतरी पटरी से ,किसी के हताहत की कोई खबर नहीं ◾Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है गहलोत सरकार ◾पाकिस्तान में हैवानियत की सारी हदे पार पांच साल के मासूम के हाथ डाले खौलते तेल मे, बाल मज़दूरी पाकिस्तानी समाज का आदर्श ◾UP: गैंगस्टर संजीव जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, शूटर गिरफ्तार◾ देश में तेजी से बढ़ रहा जबरन धर्मांतरण के मामले, केन्द्र सरकार लाएगी कानून ?◾ सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बोले गजेंद्र सिंह शेखवात, 2004 से 2014 का दशक रहा कालरात्रि, PM मोदी के कारण भारत कर रहा है दुनिया का नेतृत्व◾पहलवानों की खेल मंत्री से मांग: महिला को WFI प्रमुख बनाएं, हमारे खिलाफ FIR रद्द करें ◾‘मुसलमानों को औरंगजेब पसंद’: कोल्हापुर में हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, हरकत में आई पुलिस प्रशासन, उठाया ये बड़ा कदम ◾दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण ने विश्व प्रत्यारोपण दिवस पर 'अंग दान' जागरूकता अभियान शुरू किया◾AIUDF नेता रफीदुल इस्लाम बोले- "असम सरकार निजी मदरसों को बंद नहीं कर सकती"◾उत्तर प्रदेश : मेरठ में 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या ◾

JP Nadda ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा - 'कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, दलाली, बंटवारा करने वाली, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी'

नड्डा ने यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन (भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी है, जबकि भाजपा का मतलब है मिशन, समाज सेवा, महिला सशक्तीकरण, समाज का सशक्तीकरण और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है, जो कहा था वो किया है, जो कहेंगे वो करके देंगे।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, दलाली, बंटवारा करने वाली, भाई-भतीजावाद एवं परिवारवादी पार्टी है। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर उन पर टिप्पणी करते कहा कि रस्सी जल गई लेकिन बल एवं अहंकार नहीं गया।

कांग्रेस की हालत क्या है

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस का काम है भाई को भाई से, धर्म से धर्म से, जाति को जाति से एवं गांव को गांव से कैसे लड़ाया जाए। ये (कांग्रेस पार्टी) वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि हम तर्कों, तथ्यों एवं मुद्दों की बात करते हैं।’’ नड्डा ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की हालत क्या है? मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता हूं। अहंकार में डूबे हुए हैं। अहंकार बड़ा है, समझदारी बहुत छोटी है। कह रहे हैं सारे देश में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करेगी। अरे, सत्याग्रह तो वह था जो महात्मा गांधी ने किया था, भारत के सम्मान के लिए, भारत की अस्मिता के लिए, भारत में भारतीयता का राज हो इसके लिए।’

आप माफी नहीं मांगते हो

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो। कानून पर विश्वास नहीं करते हो। जाति सूचक गाली देते हो। न्यायालय कहता है माफी मांगो। आपका अहंकार है, आप माफी नहीं मांगते हो। (राहुल की) सदस्यता चली गई। रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया। अहंकार नहीं गया।’’ नड्डा ने राहुल पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘कहते हैं मैं किसी से नहीं डरता। अरे भाई संविधान और कानून से तो डरो, लेकिन नहीं। सत्याग्रह करने चले। देश इन लोगों को माफ नहीं करने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि नवरात्रों में आज यहां भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन करने का मुझे सौभाग्य मिला। हम भाग्यशाली हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। आज हमें उन कार्यकर्ताओं को भी याद करना चाहिए जिन्होंने चार-चार पीढ़ियां खपा दी, तब भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी।

सबसे अधिक मॉडर्न कार्यालय होगा

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में भाजपा का एक अच्छा कार्यालय बने और आपको जान कर खुशी होगी 290 कार्यालय बन चुके हैं, 115 कार्यालय बन रहे हैं और 123 कार्यालय के लिए जमीन ले ली गई है और इन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘भोपाल का यह कार्यालय हमारा सबसे अधिक मॉडर्न कार्यालय होगा। यह हमारा ऑफिस नहीं है... यह हमारा संस्कार केंद्र है। यहां आकर हमारा कार्यकर्ता संस्कार लेता है। अपने जीवन को कैसे विचार के लिए लगा कर खपा दिया जाता है ऐसा संस्कार वह लेकर यहां से जाता है।’’

आने वाले समय का संदेश दे रहा है

नड्डा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम कर रहा है और सरकार भी समर्पित भाव से काम कर रही है। आपके उत्साह को देखकर मैं कह सकता हूं कि यह जोश आने वाले समय का संदेश दे रहा है कि- एक बार फिर भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 200 पार के लक्ष्य को हासिल करना है। मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीट हैं। वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के 127 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 96 विधायक हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो, समाजवादी पार्टी (सपा) का एक एवं चार निर्दलीय विधायक हैं।

आपका इंतजार कर रही है

उन्होंने विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘‘आज विरोधी भी हमसे टकराने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं, यह भाजपा की ताकत है। यह विरोधियों की हालत खराब करने का समय है। मैं सभी बूथ कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा कि आप तर्क, विषय और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाइए... जनता आपका इंतजार कर रही है।’’ नड्डा ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने 'प्रवासी दिवस' कार्यक्रम के लिए इंदौर शहर को चुना और दुनिया के नक्शे पर इंदौर और मध्यप्रदेश और अधिक मजबूती के साथ स्थापित हुआ।