BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- देश में बाघों के बचाने की शुरुआत इंदिरा गांधी ने 50 साल पहले की थी◾Madhya Pradesh: PM मोदी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भोपाल, वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर करेंगे रवाना◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 ◾ रविशंकर प्रसाद ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ये पहले झूठा आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं◾भारत ने 2022-23 में 15,920 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात किया : राजनाथ◾हिमंत सरमा ने दी CM केजरीवाल को खुली चेतावनी, कहा- 'मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा'◾नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिलेगी राहत, 10 महीने में जेल से बाहर आने की एक नहीं दो वजह◾अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾

पुडुचेरी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने के. लक्ष्मीनारायणन, तमिल भाषा में ली शपथ

एआईएनआरसी के विधायक के. लक्ष्मीनारायणन को पुडुचेरी विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) बनाया गया है। पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने लक्ष्मीनारायणन को राज निवास में प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलवाई। उन्होंने शपथ तमिल भाषा में ली।

लक्ष्मीनारायणन विधि स्नातक हैं और 2001 में वह पहली बार राज भवन क्षेत्र से जीते थे तथा तब से यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह बाद में अध्यक्ष के कक्ष में सभी निर्वाचित तथा मनोनीत विधायकों को शपथ दिलाएंगे। पुडुचेरी में अभी तक पूरे मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है। हालांकि यहां पर एआईएनआरसी तथा बीजेपी मिलकर गठबंधन सरकार चलाएंगे।

6 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में राजभवन निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार मौजूदा प्रोटेम स्पीकर चुना गया था, जिसके परिणाम 2 मई को घोषित किए गए थे। जबकि वह 2011 और 2016 में कांग्रेस के टिकट पर दो बार चुने गए थे, लक्ष्मीनारायण ने कांग्रेस के अलग-अलग समूहों, 2001 में पुडुचेरी मक्कल कांग्रेस और 2006 में पुडुचेरी मुनेत्र कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। 

2021 में विधानसभा चुनाव से पहले, उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और एआईएनआरसी में शामिल हो गए। एआईएनआरसी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने चुनाव जीता जिसके बाद एआईएनआरसी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मुख्यमंत्री में कोविड -19 के लक्षण मिले और चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया गया।

 चुनावों में एआईएनआरसी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 30 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें एआईएनआरसी ने 10 सीटें जीतीं और बीजेपी ने अन्य छह सीटें हासिल कीं। केंद्र सरकार ने तीन भाजपा नेताओं को सदन के लिए नामित किया, जिससे पार्टी की संख्या 33 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में 9 हो गई।