अभिनेता विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय से कर्नाटक के बेंगलुरु में सिटी क्राइम ब्रांच सैंडलवुड ड्रग केस में पूछताछ करेगी। ड्रग केस के सिलसिले में भाई अदित्या अल्वा के साथ संबंधों को लेकर प्रियंका अल्वा को नोटिस दिया गया है। बता दें कि इससे पहले CCB ने अभिनेता विवेक ओबेरॉय के मुंबई स्थित आवास पर ड्रग केस के सिलसिले में उनके रिश्तेदार आदित्य अल्वा की तलाश में छापा मारा था।
बता दें कि बेंगलुरु में आदित्य अल्वा के घर की भी तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान बेंगलुरु पुलिस के 2 इंस्पेक्टर दोपहर करीब 1 बजे विवेक ओबेरॉय के घर पहुंचे थे। विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं। आदित्य अल्वा पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को सैंडलवुड के नाम से जाना जाता है।
आदित्य अल्वा की मां नंदिनी अल्वा के स्वामित्व वाली बेंगलुरु की हेब्बल झील के पास पांच एकड़ की संपत्ति पर पिछले महीने पुलिसे ने छापा मारा था। जांच करने वाले अधिकारियों को संदेह है कि ड्रग का इस्तेमाल व्यापक संपत्ति में आयोजित पार्टियों में किया गया था जिसमें एक स्विमिंग पूल भी शामिल है।