केरल सरकार ने मुस्लिम लड़की की याचिका को ख़ारिज कर दिया है। लड़की ने सरकार से स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के लिए हिजाब और पूरी बांह की पोशाक पहनने की इजाजत मांगी थी। केरल सरकार ने इस लड़की की अपील ठुकराते हुए कहा कि इससे धर्मनिरपेक्षता प्रभावित होगी।
लड़की की याचिका पर राज्य गृह विभाग ने कहा कि लड़की की मागों पर सोचने के बाद यह तय किया गया है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता। अगरउनकी मांगों को पूरा किया जाता है तब स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोजेक्ट में शामिल दूसरे लोग भी इसी तरह की मांग करेंगे। इससे राज्य में धर्मनिरपेक्षता प्रभावित हो सकती है। इसलिए इस प्रोजेक्ट के तहत किसी भी मजहब की पोशाक को बढ़ावा देने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
सरकार से पहले हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी थी लड़की
सरकार से पहले मुस्लिम लड़की ने हाई कोर्ट में हिजाब और फुल बांह के कपड़े पहनने की इजाजत मांगी थी लेकिन उसकी अर्जी वहां से खारिज कर दि गई थी। जिसके बाद इस लड़की ने राज्य की पिनरई विजयन सरकार के पास अपनी गुहार लगाई थी। लेकिन सरकार ने भी लड़की की अर्जी खारिज कर दी।
दरअसल, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना (SPC) स्कूलों के नौजवानों पर आधारित एक विकास प्रोग्राम है। इसके तहत हाई स्कलू के बच्चों को उनके मुस्तकबिल के लिए ट्रेन किया जाता है। छात्रों को समाज में मुस्तकबिल का लीडर बनने के लिए ट्रेंड किया जाता है। इसके अलावा उन्हें कानून का आदर करने और डिसिप्लिन सिखाया जाता है।